रूस ने पीएम मोदी को अपने सबसे बड़े नागरिक सम्मान ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयूज से नवाजा

रूस ने पीएम मोदी को अपने सबसे बड़े नागरिक सम्मान ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयूज से नवाजा है.

रूस ने पीएम मोदी को अपने सबसे बड़े नागरिक सम्मान ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयूज से नवाजा है.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
रूस ने पीएम मोदी को अपने सबसे बड़े नागरिक सम्मान ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयूज से नवाजा

फाइल फोटो.

सऊदी अरब और साउथ कोरिया के बाद पीएम मोदी को रूस अपना सबसे बड़ा नागरिक सम्मान देने जा रहा है. रूस ने पीएम मोदी को अपने सबसे बड़े सम्मान ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयूज से नवाजा है. रूसी दूतावास ने इस बात की जानकारी दी। रूस और भारत के बीच संबंधों को बढ़ाने के लिए उन्हें यह सम्मान दिया गया है. यह रूस का सबसे बड़ा नागरिक सम्मान है. 

Advertisment

रूस के दूतावास ने एक बयान जारी करके कहा कि 12 अप्रैल को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रूस के सबसे उच्च नागरिक सम्मान सेंट्र एंड्रयू से नवाजा गया है. यह सम्मान उन्हें भारत और रूस के संबंधों को एक नई दिशा देने के लिए दिया जा रहा है.

आपको बता दें कि सउदी अरब ने प्रधानमंत्री मोदी को दोनों देशों के बीच संबंधों को बढ़ाने के लिए अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान जायद मेडल से नवाजा गया था. जायद मेडल से सम्मानित करते हुए सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन जायद ने कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में सऊदी अरब और भारत के बीच संबंधों में मधुरता बढ़ी है.

इससे पहले पीएम मोदी को सियोल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था, जो दक्षिण कोरिया का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है.मेक इन इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, डिजिटल इंडिया और स्वच्छ भारत मिशन जैसे तमाम कार्यक्रमों के कारण भारत में लोग अब निवेश करने आ रहे हैं. इन कार्यक्रमों के कारण ही भारत में लोग निवेश करना चाह रहे हैं.

Source : News Nation Bureau

PM modi Narendra Modi St Andrew Order of St Andrew the Apostle
      
Advertisment