हत्या के 32 साल पुराने मामले में भारतीय मूल के मलेशियाई व्यक्ति को 8 साल कैद की सजा मिली

अरुमुगम वीरासामी ने 1986 में हथौड़े से हमला कर एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी, उसने अदालत में अपना अपराध स्वीकार किया

अरुमुगम वीरासामी ने 1986 में हथौड़े से हमला कर एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी, उसने अदालत में अपना अपराध स्वीकार किया

author-image
Sushil Kumar
New Update
दिल्ली में गिरफ्तार हुआ James Bond, पकड़े जाने के बाद कहा...

Indian origin Malaysian man get 8 years in jail for 32 year old murder

भारतीय मूल के 61 साल के एक मलेशियाई नागरिक को हत्या के 32 साल पुराने एक मामले में सोमवार को साढ़े आठ साल कैद की सजा सुनायी गयी. अरुमुगम वीरासामी ने 1986 में हथौड़े से हमला कर एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी. उसने अदालत में अपना अपराध स्वीकार किया. वीरास्वामी को 2006 में अत्याधुनिक फिंगरप्रिंट तकनीक के जरिए पहचाना गया और 2016 में उसे वुडलैंड्स चेक नाके से सिंगापुर में प्रवेश करते हुए गिरफ्तार किया गया.

Advertisment

यह भी पढ़ें - मध्य प्रदेश की युवती की अजमेर के होटल में मिली लाश, साथ ठहरा युवक लापता

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वीरासामी तीन दशक तक हत्या के एक मामले में पुलिस से बचता रहा. वह 1986 से ही हत्या के मामले में वांछित था. वर्क परमिट और पुलिस से उसके खिलाफ जारी गैजेट में नाम की स्पेलिंग गलत होने के कारण वह ऐसा कर सका. वीरासामी के वकील सिराज शेख अजीज ने बताया कि उनके मुवक्किल को नहीं पता था कि वह हत्या के मामले में वांछित है.

HIGHLIGHTS

  • 32 साल बाद मिली सजा
  • हत्यारा को काटने होंगे 8 साल की कैद
  • चाकू गोदकर की थी हत्या
INDIA Murder Maleshia 32 years old case 8 years jail
      
Advertisment