New Update
लीयो वरदकर होंगे आयरलैंड के अगले प्रधानमंत्री
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
लीयो वरदकर होंगे आयरलैंड के अगले प्रधानमंत्री
भारतीय मूल के डॉक्टर लीयो वरदकर आयरलैंड के अगले प्रधानमंत्री होंगे। शुक्रवार को लियो वरदकर ने सत्ताधारी पार्टी के नेतृत्व चुनाव में जीत हासिल की।
वराडकर ने 60 प्रतिशत वोट लेकर अपने प्रतिद्वंद्वी और हाउसिंग मिनिस्टर साइमन कोवेनी को हराया। लीयो वरदकर एक समलैंगिक हैं। वरदकर (38) इस महीने के अंत में आधिकारिक तौर पर ताओसीच का पदभार संभालेंगे। वो फाइन गेल की जगह लेंगे।
वरदकर आयरलैंड के सबसे युवा प्रधानमंत्री होंगे।
वरदकर की जीत के बाद भारत में उनके परिवार के सदस्यों ने भी जश्न मनाया। मुंबई में उनकी रिश्तेदारों ने कहा, 'हम इस खबर से काफी खुश हैं। हम अभियान और आज की मतगणना पर नजर बनाए हुए थे। परिणाम की घोषणा होते ही हमने केक काटा और उनकी सफलता का जश्न मनाया।'
वरदकर का जन्म 18 जनवरी 1979 को डबलिन में हुआ था। उनके पिता अशोक पेशे से एक डॉक्टर थे जो मुंबई से आकर यहां बसे थे। बाद में उन्होंने आयरिश मूल की नर्स मरियम से शादी की थी।
लियो वरदकर के आयरलैंड की राजनीति के शीर्ष तक पहुंचने का सफ़र अंतरराष्ट्रीय सुर्ख़ियों में रहा है। वरदकर यूरोप का उदारवादी चेहरा बन कर उभरे हैं। आम तौर पर यूरोप समाज को रूढ़िवादी माना जाता रहा है।
वरदकर का चुनाव अभियान सामाजिक और आर्थिक मुद्दों पर केंद्रित रहा। वरदकर के सामने सबसे बड़ी चुनौती ब्रेक्सिट के बाद के हालात से निबटना और आयरलैंड की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाना होगा।
ये भी पढ़ें- मिसाइल जैसे संवेदनशील क्षेत्र में भारत के साथ है गहरा संबंधः पुतिन
Source : News Nation Bureau