भारतीय मूल के जगमीत सिंह को कनाडा की प्रमुख पार्टी की कमान

भारतीय मूल के सिख वकील जगमीत सिंह को कनाडा में अगले संघीय चुनाव के लिए न्यू डेमोक्रेट्स पार्टी (एनडीपी) का नेता चुना गया है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
भारतीय मूल के जगमीत सिंह को कनाडा की प्रमुख पार्टी की कमान

भारतीय मूल के सिख वकील जगमीत सिंह (फोटो-@theJagmeetSingh)

भारतीय मूल के सिख वकील जगमीत सिंह को कनाडा में अगले संघीय चुनाव के लिए न्यू डेमोक्रेट्स पार्टी (एनडीपी) का नेता चुना गया है। द टोरंटो स्टार के मुताबिक, सिंह (38) को एनडीपी का नेतृत्व करने के लिए मतदान के पहले दौर में शानदार जीत मिली। उन्हें 53.6 फीसदी वोट मिले।

Advertisment

रविवार को पहले दौर के मतदान के नतीजों के ऐलान के बाद वह अपने विरोधियों को पछाड़ते हुए शीर्ष स्थान पर पहुंच गए हैं। सिंह संसद में 44 सदस्यीय कॉकस का नेतृत्व करने वाले थॉमस मुलकेयर का स्थान लेंगे।

कनाडा की प्रमुख पार्टी एनडीपी का नेतृत्व करने वाले सिंह पहले सिख हैं। सिंह ने नतीजों के ऐलान के बाद वेस्टिन हार्बर कैसल में मंच से कहा, 'नतीजे हममें विश्वास करने वाली अद्भुत टीम और हजारों स्वयंसेवियों एवं समर्थकों के विश्वास का प्रमाण हैं।'

उन्होंने कहा, 'कनाडा के लोगों को डर की राजनीति के बजाए साहस की राजनीति और विभाजन की राजनीति से लड़ने के लिए प्यार की राजनीति के लिए एकजुट होना चाहिए। यह मेरी जीत नहीं है बल्कि यह आप सभी की जीत है।'

द टोरंटो स्टार के मुताबिक, इस चुनाव में सिंह का मुकाबला सांसद चार्ली एंगस, निकी एश्टन और गाई कैरन से था।एंगस को 12,505, एश्टन को 11,376 और कैरन को 6,164 वोट मिले। सिंह को पहले दौर में 35,000 से अधिक वोट मिले।

और पढ़ें: कमजोर ग्रोथ रेट के बावजूद बढ़ती महंगाई ने घटाई ब्याज दरों में कटौती की आस

Source : News Nation Bureau

sikh Jagmeet Singh Canadian party indian origin
      
Advertisment