अमेरिका में भारतीय मूल के दंपत्ति की गोली मारकर हत्या, बेटी के पूर्व प्रेमी ने मारी गोली

प्रभु की बेटी घटना के समय घर पर मौजूद नहीं थी

प्रभु की बेटी घटना के समय घर पर मौजूद नहीं थी

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
अमेरिका में भारतीय मूल के दंपत्ति की गोली मारकर हत्या, बेटी के पूर्व प्रेमी ने मारी गोली

नरेन प्रभु और उनकी पत्नी की गोली मारकर हत्या (फेसबुक वॉल से)

अमेरिका के सिलिकॉन वैली में काम करने वाले नरेन प्रभु और उनकी पत्नी की सेन जोस में एक भारतीय मूल के दंपति की बुधवार रात गोली मार कर हत्या कर दी और खुद पुलिस की गोलियों का शिकार हो गया।

Advertisment

बताया जा रहा है कि हमला बदला लेने की नीयत से किया गया था। हलांकि मिर्जा को मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने मार गिराया।

3 मई की रात मिर्जा टैटलिक, जिसे नरेन की बेटी का पूर्व ब्वॉयफ्रेंड बताया जा रहा है, लॉरा विले स्थित भारतीय दंपति के घर घुसा और गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। प्रभु की बेटी घटना के समय घर पर मौजूद नहीं थी, वह दूसरे शहर में रहती है।

और पढ़ें: सहारनपुर में जुलूस को लेकर भड़की हिंसा, ठाकुरों ने फूंके दलितों के 25 घर

पुलिस के मुताबिक, 'ये हमला मिर्जा टाटलिक नाम के शख्स ने की थी। जो नरेन की बेटी का पूर्व ब्वॉयफ्रेंड था।'

सैन जोस पुलिस चीफ एड्डी गार्सिया ने कहा, 'संदिग्‍ध का प्रभु की बेटी के साथ प्रेम संबंध था।' गार्सिया ने आगे बताया, 'पिछले वर्ष मिर्जा के साथ उसका संबंध खत्‍म हो गया था जिससे वह गुस्‍से और बदले की आग में जल रहा था और इसलिए उसने लड़की के माता-पिता की हत्‍या कर दी।'

पुलिस को भारतीय दंपति के बेटे ने फोन पर ये जानकारी दी कि मिर्जा ने उसके मां-बाप की हत्या की है। नरेन प्रभु को खून से लथपथ घर के बरामदे में पाया गया, जबकि उनकी पत्नी और दूसके बेटे को मिर्जा ने घर के अंदर बंधक बनाया था।

और पढ़ें: रेस्टोरेंट में काम कर रहा है निर्भया का नाबालिग दोषी, गुप्त रखी गई है पहचान

Source : News Nation Bureau

US US Shooting Indian origin couple shot
Advertisment