भारतीय मूल के 10 साल के बच्चे का ब्रिटेन में धमाल, आइंस्टीन से भी ज्यादा है IQ

ब्रिटेन में भारतीय मूल के दस साल के बच्चे ने मेन्सा आइक्यू टेस्ट में पिछले एक दशक में सबसे कम उम्र में सबसे ज्यादा अंक लाने का रिकॉर्ड बनाया है।

ब्रिटेन में भारतीय मूल के दस साल के बच्चे ने मेन्सा आइक्यू टेस्ट में पिछले एक दशक में सबसे कम उम्र में सबसे ज्यादा अंक लाने का रिकॉर्ड बनाया है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
भारतीय मूल के 10 साल के बच्चे का ब्रिटेन में धमाल, आइंस्टीन से भी ज्यादा है IQ

महान वैज्ञानिक अलबर्ट आइंस्टीन (फाइल)

ब्रिटेन में भारतीय मूल के दस साल के बच्चे ने मेन्सा आइक्यू टेस्ट में पिछले एक दशक में सबसे कम उम्र में सबसे ज्यादा अंक लाने का रिकॉर्ड बनाया है।

Advertisment

10 साल के मेहुल के बड़े भाई ध्रुव गर्ग पिछली साल इस कॉम्पीटिशन में भाग लिया था और सर्वाधिक 162 अंक हासिल किए थे। मेहुल ने इसी के बाद फैसला किया था इस कॉम्पीटिशन में शामिल होने के लिए।

मेहुल की मां दिव्या ने बताया, 'माही (मेहुल) भी बहुत प्रतिस्पर्धी है, उसके भाई ने भी पिछले साल इतने ही अंक हासिक किए थे। माही भी यही दिखाना चाहता था कि वह अपने भाई से कम नहीं है।'

और पढ़ें: दक्षिण कोरिया के अस्पताल में आग लगी, 41 की मौत

दक्षिणी इंग्लैंड के रीडिंग ब्यॉयज ग्रामर स्कूल के छात्र ने अधिकतम निर्धारित अंक 162 प्राप्त किए और हाई आईक्यू सोसायटी मेनसा का सदस्य बना।

बता दें कि मेन्सा दुनिया की सबसे बड़ी और पुरानी हाई आई क्यू लेवल सोसायटी मानी जाती है। वैज्ञानिक लांसलॉट लियोनेल वेयर और ऑस्ट्रेलियाई बैरिस्टर रोलैंड बेरिल ने 1946 में ऑक्सफोर्ड में इसकी स्थापना की थी।

और पढ़ें: दावोस में बोले डोनाल्ड ट्रंप- अमेरिका फर्स्ट का मतलब, अमेरिका अकेला नहीं

Source : News Nation Bureau

indian British highest Indian origin boy British boy Mehul Garg Mensa IQ IQ test
      
Advertisment