/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/04/harjot-singh-20.jpg)
हरजोत सिंह( Photo Credit : TWITTER HANDLE)
यूक्रेन में भारतीय नागरिकों पर हमले और यूक्रेन सरकार और भारतीय दूतावास से कोई सहायता न मिलने की खबरें आ रही हैं. ऐसी ही एक घटना 27 फरवरी को घटी. भारतीय नागरिक हरजोत सिंह की कैब पर कई गोलियां चलाईं गयी. हरजोत बताते है कि, 'हम तीसरी चौकी के रास्ते में एक कैब में 3 लोग थे, जहां सुरक्षा कारणों से हमें वापस जाने के लिए कहा गया था. वापस आते समय, हमारी कार पर कई गोलियां चलाई गईं, जिससे मुझे कई गोलियां लगीं.
It doesn't matter if you send a charter (plane) after death...God has given me a second life, I want to live it. I request the embassy to evacuate me from here, provide me facilities like a wheelchair, help me with documentation...: Harjot Singh pic.twitter.com/m5EVdjVhD6
— ANI (@ANI) March 4, 2022
हरजोत सिंह कहते हैं कि, "भारतीय दूतावास से अभी तक कोई सहायता नहीं मिला है. मैं उनसे संपर्क करने की कोशिश कर रहा हूं, हर दिन वे कहते हैं कि हम कुछ करेंगे लेकिन अभी तक कोई मदद नहीं की," हरजोत सिंह कहते हैं, एक भारतीय जो युद्धग्रस्त यूक्रेन में कई गोलियों से घायल हो गया था , कीव अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ें: यूक्रेन के विदेश मंत्री ने क्यों किया चेरनोबिल (Chernobyl) का जिक्र ? क्या था यह हादसा
हरजोत सिंह कहते हैं कि, "मृत्यु के बाद आप चार्टर (विमान) भेज दें तो कोई फर्क नहीं पड़ता...भगवान ने मुझे दूसरा जीवन दिया है, मैं इसे जीना चाहता हूं. मैं दूतावास से अनुरोध करता हूं कि मुझे यहां से निकाल दें, मुझे व्हीलचेयर जैसी सुविधाएं प्रदान करें, दस्तावेज के साथ मेरी मदद करें."