श्रीलंका में भारतीय उच्चायोग ने श्रीलंका ब्लास्ट में दो और लोगों की मौत की पुष्टि की

श्रीलंका में भारतीय उच्चायोग ने श्रीलंका ब्लास्ट में दो और लोगों की मौत की पुष्टि की

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
श्रीलंका में भारतीय उच्चायोग ने श्रीलंका ब्लास्ट में दो और लोगों की मौत की पुष्टि की

ईस्टर संडे को हुए बम धमाकों में अब तक 290 लोगों के मारे जाने की खबर है और लगभग 500 लोग इस हमले घायल भी हुए हैं. वहीं सोमवार को भारतीय उच्चायोग 2 और भारतीयों के मारे जाने की पुष्टि की है. जिसके बाद अब इस हमले में मारे जाने वाले भारतीयों की संख्या बढ़कर 5 हो गई है. वहीं भारतीय उच्चायोग के इस बयान के बाद कर्नाटक के सीएम एचडीकुमार स्वामी ने हैरानी जताते हुए कहा कि, 2 नए भारतीयों के मरने की खबर से मैं स्तब्ध हूं. श्रीलंकाई दौरे पर जनता दल सेक्युलर के 7 कार्यकर्ता भी गए हुए थे जो कि अब तक लापता हैं. मुझे ये आशंका थी कि मारे गए 2 भारतीय उन्हीं 7 कार्यकर्ताओं में से एक हो सकते हैं, लेकिन अब तक यह कंफर्म नहीं हो पाया है. उनकी खोज करने के लिए मैं लगातार भारतीय उच्चायोग के संपर्क में हूं. 

Advertisment

आपको बता दें कि श्रीलंका में तीन गिरजाघरों और तीन होटलों में लगातार 8 विस्फोट हुए थे. अधिकारियों के मुताबिक इन विस्फोटों में लगभग 290 लोगों की मौत हो गई और 500 से भी ज्यादा लोग घायल हो गए. यह हमला श्रीलंका के इतिहास में सबसे भयानक हमलों में से एक है. पुलिस ने बताया कि ये धमाके सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर ईस्टर प्रार्थना सभा के दौरान पश्चिमी तटीय शहर नेगेंबो के सेंट सेबेस्टियन चर्च, कोलंबो के सेंट एंथनी और बट्टिकलोवा के एक चर्च में हुए. वहीं तीन अन्य विस्फोट तीन 5 स्टार होटलों- द सिनामोन ग्रांड, द किंग्सबरी और शंगरीला में हुए. होटल में हुए विस्फोट में घायल विदेशी और स्थानीय लोगों को कोलंबो के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

Source : News Nation Bureau

indian high commission More Than 200 People Died Karnataka Serial Bombings In Sri Lanka Sri Lanka bomb blasts Karnataka CM HD Kumaraswamy Sri Lanka 7 member team of JDS worker S That Took Bom High Commission of India 450 Were Injured In Bombing
      
Advertisment