/newsnation/media/post_attachments/images/2019/11/25/indianfood-38.jpg)
अमेरिका में भारतीय व्यंजन का हुआ अपमान,कहा- खतरनाक होता है Indian Food( Photo Credit : फाइल फोटो)
दुनिया भर में भारतीय खाने (Indian Food) की तारीफ की जाती है लेकिन आज भारत के साथी अमेरिका (America) के एक बड़े अकादमिक टॉम निकोल्स ने भारतीय खाने के बारे में एक असभ्य टिप्पणी की है. उनके इस ट्ववीट के बाद जौमैटो ने उनपर तीखा हमला किया है.
ये सारा मामला तब सबसे पहले जॉन बेकर के पोस्ट के साथ शुरू हुआ. उन्होंने ही एक माइक्रो ब्लांगिग प्लेटफार्म पर "most controversial food opinion" के बारे में पूछा.
जॉन बेकर ने अपने पोस्ट में लिखा-कृपया अपने सबसे विवादास्पद भोजन राय के साथ ट्वीट करें, मुझे विवादास्पद भोजन राय पसंद हैं। आपके संदर्भ के लिए, यहां वह पोस्ट है जो उपरोक्त विवाद को बढ़ाता है.
Please quote tweet this with your most controversial food opinion, I love controversial food opinions
— Jon Becker (@jonbecker_) November 19, 2019
कई अन्य लोगों के साथ, टॉम निकोल्स ने भी जॉन बेकर के ट्वीट का जवाब दिया, लेकिन भारतीय व्यंजनों पर उनकी राय के लिए गंभीर रूप से ट्रोल किया गया। टॉम निकोल्स ने कहा कि भारतीय भोजन बहुत ही भयानक है और हम दिखावा करते हैं कि यह नहीं है।
Indian food is terrible and we pretend it isn’t. https://t.co/NGOUtRUCUN
— Tom Nichols (@RadioFreeTom) November 23, 2019
Internet पर लोगों ने इसी बात पर टॉम निकोल्स को पागल तक करार दे दिया. Twitter पर एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा कि जब तक आपने सचमुच हर तरह के भारतीय व्यंजनों की कोशिश नहीं की है, तब तक आप इस तरह का सामान्य बयान नहीं दे सकते।" कई अन्य लोगों ने उसी तर्ज पर प्रतिक्रिया दी.
now would be a good time to launch the dislike button @Twitterhttps://t.co/GzpmpX1ZG2
— Zomato India (@ZomatoIN) November 25, 2019
लेखक और टेलीविजन होस्ट पद्मा लक्ष्मी ने ट्विटर पर भी टॉम निकोलस को तीखा जवाब दिया.
Do you not have tastebuds? https://t.co/o2IVYsrr8R
— Padma Lakshmi (@PadmaLakshmi) November 24, 2019
हालांकि भारतीय व्यंजनों के बारे में तीखी टिप्पणी पर ट्वीटर यूजर्स ने टॉम निकोल्स को लोगों ने खूब ट्रोल किया है.
HIGHLIGHTS
- अमेरिका में हुआ भारतीय व्यंजन का अपमान.
- ट्वविटर पोस्ट में भारतीय व्यंजन पर अमेरिकी शिक्षक ने की तीखी टिप्पणी.
- टिप्पणी के बाद जमकर हो गए ट्रोल.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो