भारत में मां के निधन की खबर सुनकर यूएई में बेटे की मौत

केरल निवासी अनिल कुमार गोपीनाथन उम्म अल क्वैन शहर में 20 वर्षो से सिलाई की एक दुकान पर काम कर रहे थे।

केरल निवासी अनिल कुमार गोपीनाथन उम्म अल क्वैन शहर में 20 वर्षो से सिलाई की एक दुकान पर काम कर रहे थे।

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
भारत में मां के निधन की खबर सुनकर यूएई में बेटे की मौत

मां के निधन की खबर सुनकर बेटे की मौत (प्रतीकात्मक फोटो)

मां के निधन की खबर सुनने के बाद, दिल का दौरा पड़ने से एक भारतीय प्रवासी की यहां मौत हो गई।

Advertisment

केरल निवासी अनिल कुमार गोपीनाथन उम्म अल क्वैन शहर में 20 वर्षो से सिलाई की एक दुकान पर काम कर रहे थे।

खलीज टाइम्स में शनिवार को प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, यह 21 दिसंबर को दुकान में ही घटित हुई, जहां गोपीनाथन को उनके मां के निधन की सूचना मिली, अगले दिन वह गिर पड़े और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

गोपीनाथन के भाई संतोष पहले ही दुबई से केरल के कोल्लम जिले में अपने घर के लिए रवाना हो चुके थे।

गोपीनाथन शुक्रवार को भारत लौटने वाले थे।

अधिकारियों के मुताबिक, शव को स्वदेश भेजने की औपचारिकता पूरी करने में समय लगा और अब इसे यह शनिवार रात भारत भेजा जाएगा।

गोपीनाथन के परिवार को शनिवार सुबह तक उनके मृत्यु के बारे में नहीं बताया गया था। उनका शव रविवार को परिप्पल्ली गांव पहुंचेगा।

'पद्मावती' के रिलीज होने का रास्ता साफ, नाम के साथ 'घूमर' गाने में हो सकता बदलाव

Source : News Nation Bureau

mothers death Indian dies in UAE UAE
Advertisment