Advertisment

अमेरिका का अगला राष्ट्रपति कौन... भारतीय-अमेरिकी के वोट करेंगे तय

तीन नवंबर को देश में होने वाले राष्ट्रपति पद (Presidential Elections) के चुनावों में कई राज्यों में भारतीय-अमेरिकी बड़ा अंतर पैदा करने वाले मतदाता साबित हो सकते हैं.

author-image
Nihar Saxena
New Update
US Elections

भारतीयों के हाथ में है अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की चाबी.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

अमेरिका (America) में डेमोक्रेट पार्टी के एक शीर्ष नेता ने कहा है कि तीन नवंबर को देश में होने वाले राष्ट्रपति पद (Presidential Elections) के चुनावों में कई राज्यों में भारतीय-अमेरिकी बड़ा अंतर पैदा करने वाले मतदाता साबित हो सकते हैं. अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए करीब 100 दिन शेष हैं. ऐसे में रिपब्लिकन (Republican) और डेमोक्रेटिक (Democrats) पार्टी के नेता मिशिगन, पेंसिल्वेनिया और विस्कॉन्सिन जैसे कई अहम राज्यों में प्रभावशाली भारतीय-अमेरिकी समुदाय को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं.

कई राज्यों में भारतीय वोट निर्णायक
डेमोक्रेटिक राष्ट्रीय समिति के अध्यक्ष थॉमस पेरेज ने कहा कि मिशिगन में 1,25,000 भारतीय-अमेरिकी मतदाता हैं. उन्होंने राष्ट्रपति पद के पिछले चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन की रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प के हाथों हार का जिक्र करते हुए कहा कि हम 2016 में मिशिगन में 10,700 मतों से हारे थे. उन्होंने कहा, पेंसिल्वेनिया में 1,56,000 (भारतीय-अमेरिकी) हैं. हम पेंसिल्वेनिया में 42,000 से 43,000 मतों से हारे थे. विस्कॉन्सिन में 37,000 (भारतीय-अमेरिकी) हैं. हम 2016 में विस्कॉन्सिन में 21,000 (मतों) से हारे थे.

यह भी पढ़ेंः अमेरिकी दबाव में ब्रिटेन ने उठाया चीन के खिलाफ कदम, हुआवेई प्रतिबंधित

परिणाम को किसी भी तरफ झुकाने में मददगार
पेरेज ने ‘एशियन अमेरिकन एंड पेसिफिक आइलैंडर्स’ (एएपीआई), ‘इंडियन-अमेरिकन इम्पैक्ट फंड’ और ‘साउथ एशियंस फॉर बाइडेन’ द्वारा आयोजित एक डिजिटल बैठक में कहा, ‘भारतीय-अमेरिकी मत, या और वृहद तौर पर देखें, तो एएपीआई के मत (2020 राष्ट्रपति पद के चुनाव में) बड़ा अंतर पैदा कर सकते हैं.’ पेरेज ने कहा, ‘मैंने जिन तीन राज्यों का जिक्र किया, उन्हीं के बारे में सोचिए. केवल भारतीय-अमेरिकी मत आगे बढ़ने के लिए बड़ा अंतर पैदा कर सकते हैं.’

आठ राज्यों में 13 लाख भारतीय मतदाता
‘एएपीआई विक्ट्री फंड’ के अध्यक्ष शेखर नरसिम्हन ने बताया कि एरिज़ोना (66,000), फ्लोरिडा (193,000), जॉर्जिया (150,000), मिशिगन (125,000), उत्तरी कैरोलिना (111,000), पेंसिल्वेनिया (156,000), टेक्सास (475,000) और विस्कॉन्सिन (37,000) में करीब 13 लाख भारतीय अमेरिकी मतदाता हैं. बाइडेन चुनाव प्रचार मुहिम के लिए एएपीआई के राष्ट्रीय निदेशक अमित जानी ने कहा कि भारतीय अमेरिकी समुदाय का आकार और प्रभाव बढ़ा है. अब भारतीय-अमेरिकी बड़ी संख्या में राजनीति और सरकार का हिस्सा बन रहे है.

Source : Bhasha/News Nation Bureau

Indian Americans American President Election joe-biden Donald Trump voters
Advertisment
Advertisment
Advertisment