logo-image

आतंकी रहामी को पकड़वाने वाला हीरो भारतीय मूल का सिख

न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी में हुए हमले में शामिल आतंकी रहामी को पकड़वाने में सिख बार मालिक की भूमिका की सराहना की जा रही है। लिंडेन के बार मालिक हरिंदर बैंस को आतंकी अहमद खान रहामी बार की सीढ़ियों पर सोता मिला।

Updated on: 20 Sep 2016, 12:09 PM

न्यूयॉर्क:

न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी में हुए हमले में शामिल आतंकी रहामी को पकड़वाने में सिख बार मालिक की भूमिका की सराहना की जा रही है। लिंडेन के बार मालिक हरिंदर बैंस को आतंकी अहमद खान रहामी बार की सीढ़ियों पर सोता मिला।

हरिंदर ने बताया कि सोते हुए आतंकी को देखकर पहले उन्हें लगा कि कोई शराब के नशे में पड़ा हुआ है। लेकिन बैंस उस पहचान गए कि ये आतंकी है और पुलिस को बुला लिया।

हरिंदर का कहना है, “मैं एक आम नागरिक हूं और मैने वहीं किया है जो हर नागरिक को करना चाहिये। सच तो ये है कि पुलिस और सुरक्षा बल ही असली हीरो हैं।”

हरिंदर के बुलाने पर जब पुलिस वहां पहुंची तो आतंकी रहामी ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी और उसकी गोली पुलिस अधिकारी के सीने में लगी। पुलिस के आतंकी का पीछा करने के दौरान उसने गोलियां चलाईं, एक गोली कार से टकराकर एक पुलिस वाले मुंह पर लग गई। पुलिस ने उस गोली से घयल कर पकड़ा और अस्पताल लेकर गए।

भारतीय मूल के अमेरिकी वकील रवि बत्रा ने बताया, “बैंस ने नागरिकता के शपथ का सम्मान किया है। एक अप्रवासी शत्रु को पकड़वाने वाला भी अप्रवासी ही है। ऐसे में इसे हीरो ही कहा जा सकता है।”

नेशनल सिख कैंपेन ने एक बयान ज़ारी कर कहा है कि बैंस ने एक साहसिक काम किया है। बयान में कहा है, “उसने एक आतंकी को पकड़वाया औऱ उसके लिये उसने पुलिस को ही श्रेय दिया है, जो हर एक जिम्मेदार नागरिक को करना चाहिये। निश्चित ही उसने साहसिक काम किया है।”