आतंकी रहामी को पकड़वाने वाला हीरो भारतीय मूल का सिख

न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी में हुए हमले में शामिल आतंकी रहामी को पकड़वाने में सिख बार मालिक की भूमिका की सराहना की जा रही है। लिंडेन के बार मालिक हरिंदर बैंस को आतंकी अहमद खान रहामी बार की सीढ़ियों पर सोता मिला।

न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी में हुए हमले में शामिल आतंकी रहामी को पकड़वाने में सिख बार मालिक की भूमिका की सराहना की जा रही है। लिंडेन के बार मालिक हरिंदर बैंस को आतंकी अहमद खान रहामी बार की सीढ़ियों पर सोता मिला।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
आतंकी रहामी को पकड़वाने वाला हीरो भारतीय मूल का सिख

(स्रोत: सोशल मीडिया)

न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी में हुए हमले में शामिल आतंकी रहामी को पकड़वाने में सिख बार मालिक की भूमिका की सराहना की जा रही है। लिंडेन के बार मालिक हरिंदर बैंस को आतंकी अहमद खान रहामी बार की सीढ़ियों पर सोता मिला।

Advertisment

हरिंदर ने बताया कि सोते हुए आतंकी को देखकर पहले उन्हें लगा कि कोई शराब के नशे में पड़ा हुआ है। लेकिन बैंस उस पहचान गए कि ये आतंकी है और पुलिस को बुला लिया।

हरिंदर का कहना है, “मैं एक आम नागरिक हूं और मैने वहीं किया है जो हर नागरिक को करना चाहिये। सच तो ये है कि पुलिस और सुरक्षा बल ही असली हीरो हैं।”

हरिंदर के बुलाने पर जब पुलिस वहां पहुंची तो आतंकी रहामी ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी और उसकी गोली पुलिस अधिकारी के सीने में लगी। पुलिस के आतंकी का पीछा करने के दौरान उसने गोलियां चलाईं, एक गोली कार से टकराकर एक पुलिस वाले मुंह पर लग गई। पुलिस ने उस गोली से घयल कर पकड़ा और अस्पताल लेकर गए।

भारतीय मूल के अमेरिकी वकील रवि बत्रा ने बताया, “बैंस ने नागरिकता के शपथ का सम्मान किया है। एक अप्रवासी शत्रु को पकड़वाने वाला भी अप्रवासी ही है। ऐसे में इसे हीरो ही कहा जा सकता है।”

नेशनल सिख कैंपेन ने एक बयान ज़ारी कर कहा है कि बैंस ने एक साहसिक काम किया है। बयान में कहा है, “उसने एक आतंकी को पकड़वाया औऱ उसके लिये उसने पुलिस को ही श्रेय दिया है, जो हर एक जिम्मेदार नागरिक को करना चाहिये। निश्चित ही उसने साहसिक काम किया है।”

Source : News Nation Bureau

New York US Bombing Sikh bar owner
      
Advertisment