/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/17/52-Nikki-Haley.jpg)
निक्की हेली दो बार साउथ कैरोलिना की गवर्नर भी रह चुकी हैं।
चुनाव जीतने के बाद डोनाल्ड ट्रंप के सामने अगली चुनौती ओबामा से प्रशासन अपने हाथ में लेने की है। सता के हस्तांतरण के लिए ट्रंप अपनी टीम बनाने में जुटे हुए हैं। इसी सिलसिले में भारतीय मूल की रिपब्लिकन नेता निक्की हेली गुरुवार को ट्रंप से मुलाकात करने वाली हैं। कहा जा रहा है कि उन्हें अमेरिका का अगला विदेश मंत्री बनाया जा सकता है। 44 साल की हेली दो बार साउथ कैरोलिना की गवर्नर भी रह चुकी हैं।
यह भी पढ़ें: इंद्रा नूयी ने कहा, ट्रंप के चुने जाने के बाद पेप्सी के कर्मचारियों में है डर
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की प्राइमरी में हेली ट्रंप की आलोचक रहीं और मार्को रुबियो के खेमे में थीं। आम चुनाव से ठीक पहले उन्होंने ट्रंप खेमे में कदम रखा और सार्वजनिक रूप से घोषणा की कि वो अरबपति ट्रंप वोट देंगी।
यह भी पढ़ें: ट्रंप ने की पुतिन से बातचीत, खतरों और चुनौतियों पर हुई चर्चा
इससे पहले ख़बरें आ रहीं थीं कि ट्रंप की टीम में अंदरखाने सब कुछ ठीक नहीं चल रहा और अगले प्रशासन के लिए योग्य लोगों के चुनाव पर टीम में आपसी मतभेद है। हांलांकि ट्रंप ने इन ख़बरों को निराधार बताते हुए कहा था कि अगले प्रशासन में कौन होगा, इसकी जानकारी सिर्फ उन्ही के पास है।
Source : News Nation Bureau