/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/06/mukul-30.jpg)
फिलिस्तीन में भारत के राजदूत की मौत( Photo Credit : File Photo)
Indian Ambassador to Palestine Mukul Arya dead : फिलिस्तीन में भारतीय राजदूत की मौत होने की दुखद खबर सामने आई है. फिलिस्तीन में भारत के राजदूत मुकुल आर्य को रमल्ला स्थित दूतावास में मृतक अवस्था में पाया गया है. विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने फिलिस्तीन में भारतीय राजदूत के निधन पर ट्वीट कर गहरा दुख जताया है. हालांकि, अभी तक मुकुल आर्य के निधन के कारणों के संबंध में कोई अधिक जानकारी सामने नहीं आई है.
बताया जा रहा है कि फिलिस्तीन के रमल्ला में रविवार को भारतीय राजदूत मुकुल आर्य दूतावास में मृत पाए गए. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राजदूत मुकुल आर्य की मौत पर ट्वीट किया है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने ट्वीट में लिखा है कि रमल्ला में भारत के प्रतिनिधि मुकुल आर्य के निधन की खबर से गहरा दुख पहुंचा है. मुकुल आर्य को उन्होंने प्रतिभाशाली अधिकारी बताया है. एस जयशंकर ने मुकुल आर्य के परिवार और प्रियजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.
Deeply shocked to learn about the passing away of India’s Representative at Ramallah, Shri Mukul Arya.
He was a bright and talented officer with so much before him. My heart goes out to his family and loved ones.
Om Shanti.— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) March 6, 2022
फिलिस्तीन में भारतीय राजदूत मुकुल आर्य की मौत कैसे हुई है, अभी तक इसकी कोई जानकारी नहीं मिली है. स्थानीय पुलिस और प्रशासन इस मामले की तह से छानबीन कर रहा है. स्थानीय पुलिस ने भारतीय राजदूत मुकुल आर्य के शव को अपने कब्जे में ले लिया है.
Source : News Nation Bureau