भारत ने अफगानिस्तान को दिया ये स्पेशल हेलीकॉप्टर, इस लड़ाई में निभाएगी भूमिका

भारत ने अफगानिस्तान को एक स्पेशल हेलीकॉप्टर सौंपा है.

भारत ने अफगानिस्तान को एक स्पेशल हेलीकॉप्टर सौंपा है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
भारत ने अफगानिस्तान को दिया ये स्पेशल हेलीकॉप्टर, इस लड़ाई में निभाएगी भूमिका

हेलीकॉप्टर (ANI)

भारत ने अफगानिस्तान को एक स्पेशल हेलीकॉप्टर सौंपा है. अफगान में मौजूद भारतीय राजदूत विनय कुमार (Vinay Kumar) ने गुरुवार को वहां के रक्षा मंत्री असदुल्ला खालिद (Asadullah Khalid) को एमआई-24 (Mi-24) हेलीकॉप्टर की पहली जोड़ी दी है. 

Advertisment

बता दें कि काबुल में भारतीय दूतावास ने अपने एक बयान में कहा कि भारत ने पहली बार दिसंबर 2015 में अफगानिस्तान में एमआई हेलीकॉप्टर पेश किया था. भारत जुलाई तक अफगानिस्तान में चार गनशिप हेलीकॉप्टरों की सप्लाई करेगा, जोकि तय समय से लगभग एक साल पहले डिलीवर होगी. 

यह भी पढ़ें ः ममता बनर्जी और केजरीवाल ने कहा- चुनाव आयोग का फैसला एक तरफा, देश के लिए यह बहुत खतरनाक

अफगानिस्तान, बेलारूस और भारत ने मार्च 2018 में परिष्कृत एमआई -24 हेलीकॉप्टरों की आपूर्ति के लिए एक त्रिपक्षीय समझौता किया था. बेलारूस को हेलीकॉप्टरों को अपग्रेड करना था, जो भारत द्वारा भुगतान किया जाना था, पूर्व अफगान दूत शैदा अब्दाली ने मार्च में कहा था. अफगानिस्तान के सबसे बड़े डोनर्स में से भारत एक है, उसने 2001 के बाद से अफगानिस्तान को 3 अरब डॉलर की सहायता दी है.

यह भी पढ़ें ः जबरदस्त है भोजपुरी का ये आइटम सॉन्ग 'लहंगा पे लुंगी झाड़ देब', देखें Video

ये हेलीकॉप्टर अफगान बलों और तालिबान के बीच लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा, जिन्होंने शांति वार्ता में अमेरिका को उलझाने के बावजूद अपने हमले जारी रखे हैं और अफगान सरकार के साथ सीधी वार्ता में शामिल होने से परहेज किया है.

Source : News Nation Bureau

afghanistan Kabul Indian Ambassador Vinay Kumar Mi 24 attack helicopters Defense Minister Asadullah Khaled Mi 24 helicopters Shaida Abdali
      
Advertisment