/newsnation/media/post_attachments/images/2021/07/12/afgan-taliban-48.jpg)
अफगानिस्तान में मजार-ए-शरीफ से स्टाफ और डिप्लोमैट को वापस बुलाएगा भार( Photo Credit : न्यूज नेशन)
अफगानिस्तान में हालात लगातार बिगड़ रहे हैं. अफगानिस्तान की मौजूदा स्थिति को देखते हुए भारत सरकार ने अहम फैसला लिया है. केंद्र सरकार ने फैसला लिया है कि अफगानिस्तान के मज़ार-ए-शरीफ में मौजूद कॉन्सुलेट में कार्यरत भारतीय कर्मचारियों को अब वापस लाया जाएगा. पिछले कुछ समय से स्थिति लगातार बिगड़ रही है. तालिबान ने पिछले तीन दिन में ही अफगानिस्तान के पांच प्रांतों पर कब्जा कर लिया है. इसी के मद्देनजर भारत सरकार कोई जोखिम नहीं लेना चाहती है. इसे के मद्देनजर आज शाम को ही एक फ्लाइट भारत के लिए रवाना होगी.
(1/2) A special flight is leaving from Mazar-e-Sharif to New Delhi. Any Indian nationals in and around Mazar-e-Sharif are requested to leave for India in the special flight scheduled to depart late today evening.
— India in Mazar (@IndianConsMazar) August 10, 2021
जारी किए हेल्पलाइन नंबर
भारतीय दूतावास की ओर से जानकारी दी गई है कि मंगलवार शाम को मजार-ए-शरीफ से एक स्पेशल फ्लाइट नई दिल्ली के लिए रवाना होगी. जो भी भारतीय आसपास हैं, वह शाम की फ्लाइट से नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाए. दूतावास की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक जिस भारतीय को दिल्ली के लिए रवाना होना है वह अपने जानकारी 0785891303, 0785891301 पर दे सकता है. उसे अपना नाम, पासपोर्ट नंबर और अन्य जानकारी इस नंबर पर वॉट्सएप करनी होगी.
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से अफगानिस्तान में तालिबान के हमले बढ़ते जा रहे हैं. तालिबान के अफगानिस्तान के कई शहरों पर कब्जा कर लिया है. तालिबान सरकार से बातचीत कर रहा है लेकिन सेना पर उसके हमले जारी हैं. पिछले दिनों तालिबान ने भारतीय पत्रकार दानिश सिद्दीकी की भी हत्या कर दी थी.
Source : News Nation Bureau