Advertisment

मालदीव ने भारत को नजरंदाज करने के आरोप को नकारा

मालदीव के राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन ने मालदीव में चल रहे राजनीतिक संकट का विवरण देने के लिए भारत को नजरंदाज कर 'मित्र राष्ट्रों' चीन, पाकिस्तान और सऊदी अरब में एक प्रतिनिधि भेजा था।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
मालदीव ने भारत को नजरंदाज करने के आरोप को नकारा
Advertisment

यहां स्थित मालदीव दूतावास ने इसका खंडन किया कि मालदीव के राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन ने मालदीव में चल रहे राजनीतिक संकट का विवरण देने के लिए भारत को नजरंदाज कर 'मित्र राष्ट्रों' चीन, पाकिस्तान और सऊदी अरब में एक प्रतिनिधि भेजा था।

दूतावास ने एक बयान जारी करते हुए कहा, 'भारतीय मीडिया का एक धड़ा ऐसी खबरें दिखा रहा है कि मालदीव के राष्ट्रपति के विशेष प्रतिनिधि ने भारत को नजरंदाज किया। यह सच से बहुत दूर है। राष्ट्रपति के विशेष प्रतिनिधि को सबसे पहले भारत आना था।'

बयान के अनुसार, 'मालदीव के विदेश मंत्री मोहम्मद आसिम को राष्ट्रपति के विशेष प्रतिनिधि के रूप में आठ फरवरी को भारत आना था लेकिन भारत सरकार के आग्रह पर यह दौरा रद्द कर दिया गया।'

गुरुवार को जारी हुए बयान के अनुसार, 'माले को बताया गया था कि इस तिथि पर भारतीय प्रतिनिधि उनसे मिलने में असमर्थ हैं। मालदीव सरकार द्वारा भारत को नजरंदाज करने की बात करना अत्यंत भ्रामक है।'

बुधवार को राष्ट्रपति यामीन ने कहा था कि वह तीन मित्र राष्ट्रों चीन, पाकिस्तान और सऊदी अरब के लिए अपने प्रतिनिधि भेज रहे हैं।

उनके कार्यालय के अनुसार मित्र राष्ट्रों को देश की वर्तमान स्थिति की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।

और पढ़ें- राफेल सौदा: राहुल के आरोप पर जेटली ने प्रणब मुखर्जी से सीखनें की दी नसीहत, कहा- सुरक्षा से खिलवाड़ ठीक नहीं

Source : IANS

INDIA Mohamed Nasheed pakistan Madives crisis Abdulla Yameen
Advertisment
Advertisment
Advertisment