मुझे खुश करने के लिए अमेरिका से जल्द व्यापार शुरू करना चाहता है भारत: डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि भारत जल्द से जल्द अमेरिका के साथ कारोबार शुरू करना चाहता है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
मुझे खुश करने के लिए अमेरिका से जल्द व्यापार शुरू करना चाहता है भारत: डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि भारत जल्द से जल्द अमेरिका के साथ कारोबार शुरू करना चाहता है। हालांकि इस दौरान उन्होंने भारत में अमेरिकी उत्पादों पर लगने वाले भारी भरकम टैक्स की आलोचना भी की। डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में आरोप लगाया कि भारत मुझे खुश करने के लिए अमेरिका के साथ व्यापार करना चाहता है।

Advertisment

और पढ़ें: अमेरिका, जापान के कैंसर शोधकर्ताओं को दिया जाएगा चिकित्सा का नोबेल

कार्यक्रम में मैक्सिको और कनाडा के साथ करार की घोषणा करने के बाद ट्रंप ने बताया कि जिन देशों से बातचीत चल रही है उसमें जापान, यूरोपीय संघ और भारत भी शामिल है। उन्होंने अपने एक जवाब के दौरान भारत को 'शुल्कों का राजा' करार दे दिया।

और पढ़ें: अब चोरी पर उतरे पाकिस्तान के अधिकारी, कैमरे में कैद हुई शर्मनाक हरकत

भारत से व्यापार को लेकर भारी शुल्क पर ट्रंप ने भारत सरकार को चेतावनी देते हुए कहा भारतीयों ने उनसे कहा है कि वो व्यापारिक समझौता करना चाहते हैं। ट्रंप ने पत्रकारों को बताया कि जब अमेरिकी अधिकारियों ने भारतीय अधिकारियों से पूछा कि वो व्यापारिक समझौता क्यों करना चाहते हैं तो उन्होंने कहा कि वो अमेरिकी राष्ट्रपति को खुश करना चाहते हैं।

Source : News Nation Bureau

Donald Trump US India trade India-America trade deal
      
Advertisment