पूर्व क्रिकेटर और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान ने भारत के खिलाफ जहर उगला है। इमरान ने कहा कि वह (भारत) पाकिस्तान को तोड़ने और भ्रष्टाचार के खिलाफ उठाए गए कदमों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहा है।
इमरान ने कहा, 'भारत में एक नए सिद्धांत का जन्म हुआ है जिसका लक्ष्य पाकिस्तान को तोड़ना है क्योंकि वे हमें सेना के जरिए हराने में सफल नहीं हो सके।' क्वेटा के लिए रवाना होने से पहले 64 वर्षीय इमरान ने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को देश की सुरक्षा के लिए खतरा बताया।
अशांत बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा में पुलिस प्रशिक्षण केंद्र पर आतंकी हमले में 61 लोगों की मौत हो गई थी। इमरान ने कहा, 'जब बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि भारत प्रांत में कानून और व्यवस्था की स्थिति को बिगाड़ने में लगा है तो हमारे प्रधानमंत्री इस मुद्दे को वैश्विक मंच पर क्यों नहीं उठा रहे हैं।'
Source : News Nation Bureau