प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को केरल के कोझीकोड में इस बात की घोषणा की है कि भारत जलवायु परिवर्तन से जुड़े पेरिस समझौते को स्वीकार करेगा।भारत के इस फैसले का अमेरिका ने स्वागत किया है।
भारत में अमेरिका के राजदूत रिचर्ड वर्मा ने कहा, ‘‘हम भारत के दो अक्तूबर को पेरिस समझौते का हिस्सा बनने की खबर का स्वागत करते हैं।’’ उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जलवायु को लेकर कार्रवाई करने के आपके नेतृत्व के लिए आपको बधाई।’’
पिछले दिसंबर में पेरिस जलवायु बैठक के दौरान 190 से अधिक देशों ने ग्लोबल वॉर्मिंग पर लगाम लगाने के लिए महत्वाकांक्षी सीमा का लक्ष्य तय करने पर सहमति व्यक्त की थी। पेरिस समझौता के लागू होने के लिए ऐसे कम से कम 55 देशों से इसके अनुमोदन की जरूरत है जो कुल 55 प्रतिशत ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन के जिम्मेदार हैं।
Source : News Nation Bureau