भारत ने सीमा पार रेल परियोजना की अंतिम परियोजना रिपोर्ट नेपाल को सौंपी

भारत और नेपाल के बीच प्रस्तावित 18.5 किलोमीटर सीमा पार रेल लाइन के लिए भारत ने विस्तृत परियोजना रिपोर्ट नेपाल को सौंप दी है.

author-image
nitu pandey
New Update
भारत ने सीमा पार रेल परियोजना की अंतिम परियोजना रिपोर्ट नेपाल को सौंपी

प्रतिकात्मक फोटो

भारत और नेपाल के बीच प्रस्तावित 18.5 किलोमीटर सीमा पार रेल लाइन के लिए भारत ने विस्तृत परियोजना रिपोर्ट नेपाल को सौंप दी है. यह रेल लाइन भारत के रूपैदिहा और नेपाल के कोहालपुर को जोड़ेगी. अखबार हिमालयन टाइम्स की रिपोर्ट में यह कहा गया है.

Advertisment

रिपोर्ट के अनुसार रेलवे लाइन भारत में उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के रूपैदिहा रेलवे स्टेशन से जायसपुर, इंद्रापुर, गुरूवा गांव, हवालदारपुर, राजहेना होते हुए नेपाल के कोहालपुर तक जाएगी.

इसे भी पढ़ें:कर्नाटक फ्लोर टेस्टः सीएम कुमारस्वामी बोले- मैं राज्यपाल के दूसरे Love Letter से आहत हूं

रिपोर्ट के अनुसार भारत ने रेलवे लाइन के लिये विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) सौंप दी है. रेलवे ट्रेक सड़क मार्ग के साथ साथ बनेगा.

अधिकारियों के अनुसार 750 किलोमीटर लंबा इस रेलवे नेटवर्क का विकास पांच साल में किया जाएगा। समाचार पत्र में यह कहा गया है.

Rail Project nepal india Nepal rail project
      
Advertisment