भारत ने संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान को सुनाई खरी-खरी, कहा आतंकवाद ही उसकी नीति

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में भारतीय राजनयिक ने पाकिस्तान की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि इस्लामाबाद पर सीमापार से आतंकवाद प्रायोजित करने के आरोप को दोहराया है.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
PoK में पाकिस्तान रच रहा है भारत के खिलाफ बड़ी साजिश, अलर्ट पर भारतीय सेना

सांकेतिक चित्र

Advertisment

भारत के एक राजनयिक ने कश्मीर के मसले पर संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में पाकिस्तान की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि इस्लामाबाद की स्वनिर्णय की परिकल्पना असल में सरकार प्रायोजित सीमापार आतंकवाद है. भारत के संयुक्त राष्ट्र मिशन में प्रथम सचिव विमर्ष आर्यन ने पाकिस्तान के झूठे प्रचार की निंदा की. उन्होंने यह भी कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का अविभाज्य हिस्सा है.

यह भी पढ़ेंः मलाला के साथ वाली तस्वीर साझा कर घिरे कनाडाई नेता, सोशल मीडिया पर लोगों ने किया ये कमेंट

पाकिस्तान के स्वनिर्णय सिद्धांत की खोली पोल
किश्तवाड़ से आने वाले आर्यन ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा अपनाया गया स्वनिर्णय का सिद्धांत दुनिया के देशों के लिए गंभीर खतरा है, जहां अनेक जाति व धार्मिक समुदाय साथ-साथ निवास करते हैं. उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान जिस स्वनिर्णय की परिकल्पना करता है वह वास्तव में सरकार प्रायोजित सीमापार आतंकवाद है और असल में समर्थन का मतलब भारत के खिलाफ आतंकवाद को सैन्य, वित्तीय और लॉजिस्टिक सहायता प्रदान करना है.'

यह भी पढ़ेंः World Cup: लीडस में हिटमैन ने तोड़ा खुद का यह बड़ा रिकॉर्ड, देखें आंकड़े

शिमला समझौते का उल्लंघन
आर्यन ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में सबसे बड़ी समस्या पाकिस्तान द्वारा सीमापार आतंकवाद को सक्रिय प्रोत्साहन से पैदा होती है और सरकार की नीति के उपकरण के रूप में आतंकवाद का उपयोग के माध्यम से पाकिस्तान द्वारा कश्मीर के लोगों के जीवन के अधिकार का लगातार उल्लंघन किया जाता है. उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान को 1972 के शिमला समझौते और 1999 के लाहौर अधिघोषणा के तहत अपनी प्रतिबद्धता पूरी करनी चाहिए.'

HIGHLIGHTS

  • भारत ने पाकिस्तान के झूठे प्रचार की कलई खोली संयुक्त राष्ट्र में.
  • पाक सरकार ने आतंकवाद को सरकार की नीति का अंग बनाया.
  • पाक भारत के खिलाफ आतंकवाद को हर तरह से कर रहा मदद.
snub INDIA Policy United Nations Terrorism pakistan
      
Advertisment