भारत ने UN में कहा- कोरोना से निपटने का ये है सबसे सही तरीका

भारत ने कहा कि उसके टीके का उत्पादन और उसकी वितरण क्षमता से सारी मानवता को कोविड-19 संकट से निपटने में मदद मिलेगी.

भारत ने कहा कि उसके टीके का उत्पादन और उसकी वितरण क्षमता से सारी मानवता को कोविड-19 संकट से निपटने में मदद मिलेगी.

author-image
Deepak Pandey
New Update
coronavirus

कोरोना वायरस( Photo Credit : फाइल फोटो)

भारत ने कहा कि उसके टीके का उत्पादन और उसकी वितरण क्षमता से सारी मानवता को कोविड-19 संकट से निपटने में मदद मिलेगी, जिसने वैश्विक सहयोग में दूरी को उजागर किया और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सहयोग के साथ बिना किसी भ्रम के वैश्विक महामारी से निपटने की आवश्यकता को रेखांकित किया है. संयुक्त राष्ट्र महासभा के कोविड-19 पर विशेष सत्र को संबोधित करते हुए भारत के विदेश मंत्रालय के सचिव (पश्चिम) विकास स्वरूप ने सोमवार को कहा कि मौजूदा कोरोना वायरस संकट ने बहुपक्षीय संगठनों के वैश्विक सहयोग और शासन संरचनाओं के बीच अंतराल को ‘‘उजागर’’ किया है.

Advertisment

विकास स्वरूप ने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि हम सुधार किए गए बहुपक्षवाद को अपना मार्गदर्शक सिद्धांत बनाएं. जरूरी है कि महामारी से निपटने के लिए हमें नेतृत्व, एकजुटता और सहयोग दिखाने के लिए हाथ मिलाना होगा. हम सहयोग, बिना भ्रम, तैयारी के साथ, बिना घबराए और पृथक होने की बजाया एक साथ आकर इससे सबसे अच्छी तरीके से निपट सकते हैं.

स्वरूप ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय के एक जिम्मेदार सदस्य के तौर पर, मैं इस बात को दोहराना चाहता हूं कि भारत की टीका उत्पादन तथा वितरण क्षमता सारी मानवता को इस संकट से निपटने में मदद करेगी. भारत सभी देशों को टीके के वितरण के लिए उनकी ‘कोल्ड चैन’ और भंडार क्षमता को बढ़ाने में भी मदद करेगा. विश्व के शीर्ष नेताओं, संयुक्त राष्ट्र के शीर्ष नेतृत्व और कोविड-19 का टीका बनाने वालों ने भी इस महीने की शुरुआत में एक उच्च-स्तरीय विशेष सत्र को संबोधित किया था और महामारी के प्रभाव के साथ-साथ संकट से निपटने के जरूरी बहुमुखी, समन्वित तरीकों पर चर्चा की थी.

Source : Bhasha

PM modi INDIA corona-vaccine covid-19-vaccine china UN
      
Advertisment