सांकेतिक फोटो
भारत ने संयुक्त राष्ट्र की उस रिपोर्ट को खारिज कर दिया जिसमें कश्मीर पर कथित तौर पर मानवाधिकार उल्लंघन का आरोप लगाया है। भारत ने इस रिपोर्ट को गलत ठहराया है।
विदेश मंत्रालय ने कहा, 'संयुक्त राष्ट्र की यह रिपोर्ट 'अत्यधिक पूर्वाग्रह' से ग्रसित है और 'झूठे नैरेटिव' बनाने की कोशिश कर रही है।'
विदेश मंत्रालय ने कहा, 'यह रिपोर्ट भारत की संप्रुभता और क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन करती है। हम इस तरह की रिपोर्ट लाने के इरादे से सवाल खड़े करते हैं।'
गुरुवार को जारी हुई इस रिपोर्ट में संयुक्त राष्ट्र ने जम्मू-कश्मीर और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर, दोनों में ही कथित तौर पर मानवाधिकार उल्लंघन की बात कही है। संयुक्त राष्ट्र ने इन मानवाधिकार उल्लंघनों की अंतर्राष्ट्रीय जांच की मांग की है।
India rejects report. It is fallacious, tendentious and motivated. We question intent in bringing out report. It is a selective compilation of largely unverified information: MEA on report by Office of UN High Commissioner for Human Rights on “human rights situation in Kashmir"
— ANI (@ANI) June 14, 2018
विदेश मंत्रालय ने आगे कहा कि यह रिपोर्ट काफी हद तक असत्यापित जानकारी का एक चुनिंदा संकलन है।
विदेश मंत्रालय ने एक बार संयुक्त राष्ट्र समेत पूरी दुनिया को याद दिलाया है कि पूरा का पूरा जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और पाकिस्तान ने भारत के एक हिस्से पर जबरन अपना कब्जा कर रखा है।
और पढ़ेंः उत्तर कोरिया 2020 तक परमाणु हथियारों को खत्म करे : अमेरिका
Source : News Nation Bureau