पर्यावरण के लिए भारत पेरिस समझौते से आगे जाकर काम करेगा: सुषमा

भारत पेरिस समझौते से ऊपर उठकर और इसके आगे जाकर भी कार्य करेगा।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
पर्यावरण के लिए भारत पेरिस समझौते से आगे जाकर काम करेगा: सुषमा

सुषमा स्वराज (फाइल फोटो)

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा है कि प्रकृति के साथ सौहार्द्र के साथ रहना भारत की मूल प्रकृति है और हम पेरिस समझौते से आगे जाकर भी काम करेंगे।

Advertisment

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर बताया कि संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र से इतर मंगलवार को स्वराज ने कहा कि भारत मातृभूमि के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझता है। भारत पेरिस समझौते से ऊपर उठकर और इसके आगे जाकर भी कार्य करेगा। हमारी प्रतिबद्धता भविष्य की पीढ़ियों के लिए है।

उन्होंने कहा कि हम यूएनएसजी और संबंधित यूएन एजेंसियों खासकर अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन के परिप्रेक्ष्य में साथ मिलकर काम करने के लिए तैयार हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के तत्कालीन राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने भारत की पहल पर 30 नवंबर, 2015 को यूएन कांफ्रेंस ऑफ पार्टीज(सीओपी) पर्यावरण सम्मेलन में अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन को लांच किया था।

दोनों देशों ने सौर संसाधन गठबंधन देशों के रूप में अपनी विशेष ऊर्जा जरूरतों के महत्व पर बल दिया था।

नीतीश राज में भ्रष्टाचार की भयावह गंगा बड़े-बड़े घोटालों की बांध तोड़ रही है: तेजस्वी यादव

फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रों की अध्यक्षता में आयोजित 'पर्यावरण समझौते पर एक अलग नेतृत्व सम्मेलन' में सुषमा ने कहा कि भारत पर्यावरण और विकास से संबंधित सभी वैश्विक चर्चा में हिस्सा लेता रहा है।

उन्होंने कहा, 'प्रकृति के साथ सौहार्द्रपूर्वक तरीके से रहना और खपत के लिए सतत ढांचा हमारे मूल स्वभाव में शामिल है।'

ममता सरकार को हाई कोर्ट का निर्देश, दुर्गा पूजा और मुहर्रम के नाम पर सांप्रदायिक सौहार्द न ख़राब करें

Source : IANS

Environment paris climate deal Sushma Swaraj INDIA
      
Advertisment