Advertisment

भारत ने पाकिस्तान में SCO के रक्षा और सुरक्षा विशेषज्ञों की बैठक में लिया हिस्सा, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

पाकिस्तान (Pakistan) ने शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के रक्षा और सुरक्षा विशेषज्ञों की इस्लामाबाद में दो दिवसीय बैठक का आयोजन किया.

author-image
Deepak Pandey
New Update
भारत ने पाकिस्तान में SCO के रक्षा और सुरक्षा विशेषज्ञों की बैठक में लिया हिस्सा, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

पाकिस्तान (Pakistan) ने शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के रक्षा और सुरक्षा विशेषज्ञों की इस्लामाबाद में दो दिवसीय बैठक का आयोजन किया. इसमें भारत और अन्य सदस्य राष्ट्रों ने शिरकत की. पाकिस्तानी फौज की मीडिया इकाई ने बृहस्पतिवार को कहा कि एससीओ की 9वीं रक्षा और सुरक्षा विशेषज्ञ कार्य समूह की बैठक 19 और 20 फरवरी को हुई जिसमें एससीओ के सदस्य देशों और क्षेत्रीय सुरक्षा के बीच सहयोग के अलग अलग पहलुओं पर चर्चा की गई.

यह भी पढे़ंःममता बनर्जी ने कोष में कटौती पर जताई चिंता तो BJP ने कहा- वह लोगों को इसलिए बना रहीं बेवकूफ

बयान में कहा गया है कि प्रतिभागियों ने संयुक्त प्रशिक्षण और सैन्य अभ्यास सहित पारस्परिक हित के महत्वपूर्ण मुद्दों पर जानकारी और राय का आदान-प्रदान किया. बैठक में हिस्सा लेने वालों में पाकिस्तान के अलावा चीन, रूस, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान और भारत शामिल थे. इसके अलावा बेलारूस ने पर्यवेक्षक राष्ट्र के तौर पर बैठक में हिस्सा लिया.

यह भी पढे़ंःभड़काऊ बयान के बाद बोले वारिस पठान- मैं माफी नहीं मांगूंगा, BJP भारतीयों को अलग...

भारत का बैठक में हिस्सा लेना इसलिए अहम है, क्योंकि हाल के सालों में भारत और पाकिस्तान के बीच के रिश्तों में काफी तनाव आया है. भारत की ओर से पिछले साल जम्मू कश्मीर को प्राप्त विशेष दर्जा समाप्त करने के बाद दोनों मुल्कों के रिश्तों में और तनाव आ गया है. पहली बार, भारत इस साल के आखिर में शंघाई सहयोग संगठन के सरकार प्रमुखों की वार्षिक बैठक की मेजबानी करेगा. यह देखना दिलचस्प होगा कि भारत में होने वाली बैठक में पाकिस्तानी की ओर से कौन हिस्सा लेगा.

INDIA Narendra Modi SCO Meeting imran-khan pakistan
Advertisment
Advertisment
Advertisment