भारत के बीच संबंधों को लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा है कि इस्लामाबाद और दिल्ली को आपसी संबंध अच्छे रखने चाहिये।
पाकिस्तान के अखबार डॉन न्यूज के मुताबिक शरीफ ने कहा, "हम (पाकिस्तान व भारत) अपने अच्छे संबंध बरकरार रखेंगे और एक दूसरे के खिलाफ साजिश करने से बचेंगे।"
तुर्की दौरे के दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ ने पत्रकारों से कहा कि उनकी पार्टी की नीति 'भारत विरोधी' नहीं रही है।
उन्होंने कश्मीर मुद्दे और एनएसजी में शामिल किये जाने को लेकर पाकिस्तान का पर समर्थन करने के लिये तुर्की का धन्यवाद दिया।
हाल ही में पाकिस्तान में हुए आतंकी हमलों के लिये उन्होंने कहा कि कई तत्व हैं जो पाकिस्तान की प्रगति और से परेशान हैं और कहा कि इन आतंकियों को खत्म कर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा, "हमारा दृढ़ संकल्प है कि हम उन्हें हराकर रहेंगे, जो विभिन्न मोर्चो पर पाकिस्तान की तरक्की को पचा नहीं पा रहे हैं।"
शरीफ ने यह भी कहा कि अफगानिस्तान की सरजमीं का इस्तेमाल पाकिस्तान के खिलाफ हो रहा है। उन्होंने कहा कि वह अफगानिस्तान की स्थिरता के पक्ष में हैं, जो पाकिस्तान के भी हित में है।
Source : News Nation Bureau