Advertisment

Bishkek Mob Violence: किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर भीड़ की हिंसा, India-Pak ने नागरिकों को दी सलाह- 'घर के अंदर रहें'

Bishkek Mob Violence: किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में विदेशी छात्रों पर भीड़ की हिंसा की लगातार खबरें आ रही हैं. इन घटनाओं ने भारत और पाकिस्तान की चिंताओं को बढ़ा दिया है. दोनों देशों ने वहां मौजूद अपने नागरिकों को घर में रहने की एडवाइजरी जारी है.

author-image
Ajay Bhartia
एडिट
New Update
Bishkek Mob Violence

बिश्केक में विदेशी छात्रों पर हिंसा (Image: X/@bilal, @warisjokhio98)( Photo Credit : social media)

Advertisment

Kyrgyzstan Mob Violence: किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक (Bishkek) में विदेशी छात्रों पर भीड़ की हिंसा (Mob Violence) की घटनाओं में इजाफा हुआ है. इसने भारत और पाकिस्तान की चिंताओं को बढ़ा दिया है. दोनों देशों ने अपने-अपने छात्रों के लिए एडवाइजरी भी जारी है. भारतीय दूतावास ने अपने नागरिकों को घर के अंदर रहने की सलाह दी है. इंडियन मिशन ने अपने बयान में कहा है कि, ‘हम अपने छात्रों के संपर्क में हैं. स्थिति फिलहाल शांत है, लेकिन छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे फिलहाल घर के अंदर रहें और किसी भी मुद्दे के मामले में दूतावास से कॉन्टेक्ट करें.’ साथ ही एक हेल्पलाइन नंबर 0555710041 भी जारी किया गया है, जो 24×7 काम करेगा.

विदेशी छात्रों पर हिंसा क्यों?

स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, 13 मई को एक हॉस्टल में स्थानीय लोगों और विदेशी स्टूडेंट्स के बीच झड़प हो गई. इसके बाद बिश्केक (Bishkek Mob Violence) में बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी सड़कों पर जमा हो गए. उन्होंने सड़कों पर जमा लगा दिया और कई इमारतों में तोड़फोड़ भी की. प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने के लिए सुरक्षा बलों ने बल का इस्तेमाल किया और कई लोगों को भी अरेस्ट किया.

किर्गिस्तान क्यों जाते हैं विदेशी छात्र

किर्गिस्तान मेडिकल फिल्ड के लिए पॉपुलर डेस्टीनेशन है. भारत (India), पाकिस्तान और बांग्लादेश सहित इंडियन सबकॉन्टिनेंट से बड़ी संख्या में स्टूडेंट यहां पढ़ने के लिए जाते हैं. एक सरकारी रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अप्रैल 2023 तक किर्गिस्तान के अलग-अलग मेडिकल यूनिवर्सिटियों में लगभग 9,500 स्टूडेंट्स वर्तमान में वहां अपनी पढ़ाई कर रहे हैं.

PAK ने भी जारी की एडवाइजरी

बिश्केक में विदेशी छात्रों के खिलाफ भीड़ की हिंसा की खबरों के बीच पाकिस्तान  (Pakistan) ने भी अपने छात्रों के लिए एडवाइजरी जारी की है. यह एडवाइजरी 13 मई को किर्गिज और मिस्र के छात्रों के बीच लड़ाई का वीडियो वायरल होने के बाद जारी की गई है. पाकिस्तानी दूतावास ने छात्रों को घर के अंदर रहने की सलाह दी है. साथ ही बयान में कहा गया है कि हिंसा सभी विदेशी छात्रों को निशाना बना रही है और यह केवल पाकिस्तानियों तक सीमित नहीं है.

ये भी पढ़ें: हिजाब को लेकर इस देश ने शुरू की सख्ती, ड्रोन से की जा रही बुर्का न पहनने वाली महिलाओं की निगरानी

Source : News Nation Bureau

Bishkek Mob Violence Mob Violence in Bishkek Indian Student In Kyrgstanm Kyrgyzstan Mob Violence
Advertisment
Advertisment
Advertisment