Kyrgyzstan Mob Violence: किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक (Bishkek) में विदेशी छात्रों पर भीड़ की हिंसा (Mob Violence) की घटनाओं में इजाफा हुआ है. इसने भारत और पाकिस्तान की चिंताओं को बढ़ा दिया है. दोनों देशों ने अपने-अपने छात्रों के लिए एडवाइजरी भी जारी है. भारतीय दूतावास ने अपने नागरिकों को घर के अंदर रहने की सलाह दी है. इंडियन मिशन ने अपने बयान में कहा है कि, ‘हम अपने छात्रों के संपर्क में हैं. स्थिति फिलहाल शांत है, लेकिन छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे फिलहाल घर के अंदर रहें और किसी भी मुद्दे के मामले में दूतावास से कॉन्टेक्ट करें.’ साथ ही एक हेल्पलाइन नंबर 0555710041 भी जारी किया गया है, जो 24×7 काम करेगा.
We are in touch with our students. The situation is presently calm but students are advised to stay indoors for the moment and get in touch with the Embassy in case of any issue. Our 24×7 contact number is 0555710041.
— India in Kyrgyz Republic (@IndiaInKyrgyz) May 18, 2024
विदेशी छात्रों पर हिंसा क्यों?
स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, 13 मई को एक हॉस्टल में स्थानीय लोगों और विदेशी स्टूडेंट्स के बीच झड़प हो गई. इसके बाद बिश्केक (Bishkek Mob Violence) में बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी सड़कों पर जमा हो गए. उन्होंने सड़कों पर जमा लगा दिया और कई इमारतों में तोड़फोड़ भी की. प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने के लिए सुरक्षा बलों ने बल का इस्तेमाल किया और कई लोगों को भी अरेस्ट किया.
BREAKING NEWS: India and Pakistan on Saturday advised students in Bishkek to stay indoors amid mob violence targeting international students in the Kyrgyzstan capital.
Embassy of India in Kyrgyzstan says, "We are in touch with our students, the situation is presently calm. But… pic.twitter.com/aXc0bRrrbN
— 𝕏 News India (@xNewsIND) May 18, 2024
किर्गिस्तान क्यों जाते हैं विदेशी छात्र
किर्गिस्तान मेडिकल फिल्ड के लिए पॉपुलर डेस्टीनेशन है. भारत (India), पाकिस्तान और बांग्लादेश सहित इंडियन सबकॉन्टिनेंट से बड़ी संख्या में स्टूडेंट यहां पढ़ने के लिए जाते हैं. एक सरकारी रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अप्रैल 2023 तक किर्गिस्तान के अलग-अलग मेडिकल यूनिवर्सिटियों में लगभग 9,500 स्टूडेंट्स वर्तमान में वहां अपनी पढ़ाई कर रहे हैं.
Kyrgyz government has confirmed that there is no death of Pakistani student in the recent mob violences against international students.
Moreover, Kygyz Ministry of Internal Affairs has also issued press releases stating that the situation is under control.— Pakistan Embassy Kyrgyzstan (@PakinKyrgyzstan) May 18, 2024
PAK ने भी जारी की एडवाइजरी
बिश्केक में विदेशी छात्रों के खिलाफ भीड़ की हिंसा की खबरों के बीच पाकिस्तान (Pakistan) ने भी अपने छात्रों के लिए एडवाइजरी जारी की है. यह एडवाइजरी 13 मई को किर्गिज और मिस्र के छात्रों के बीच लड़ाई का वीडियो वायरल होने के बाद जारी की गई है. पाकिस्तानी दूतावास ने छात्रों को घर के अंदर रहने की सलाह दी है. साथ ही बयान में कहा गया है कि हिंसा सभी विदेशी छात्रों को निशाना बना रही है और यह केवल पाकिस्तानियों तक सीमित नहीं है.
ये भी पढ़ें: हिजाब को लेकर इस देश ने शुरू की सख्ती, ड्रोन से की जा रही बुर्का न पहनने वाली महिलाओं की निगरानी
Source : News Nation Bureau