आतंकवाद के खिलाफ भारतीय सेना (Indian Army) के एक और जोरदार प्रहार के बाद पाकिस्तान (Pakistan) ने अमेरिका (America) से भारत को 'रोकने' की गुहार लगाई है. NIA के अनुसार, यूएस स्टेट डिपार्टमेंट की ओर जारी बयान में कहा गया है कि सीमा पर भारत और पाकिस्तान शांति बनाए रखे. दोनों देशों को कश्मीर समेत अन्य मुद्दे पर आपसी बातचीत से सुलझाना चाहिए.
यह भी पढ़ेंः भारत में घुसपैठ रोकने के लिए अब 'आकाश' से होगी पाकिस्तान-चीन सीमा की रखवाली
अमेरिका का कहना है कि हमें हाल में नियंत्रण रेखा पर हुई गोलीबारी की जानकारी मीडिया से मिली थी. भारत और पाकिस्तान को एलओसी पर शांति बनाए रखना चाहिए. साथ ही दोनों देशों को मिलकर सीमा पार आतंकवाद को रोकने की कोशिश करनी चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि अमेरिका हमेशा सीधी बातचीत का समर्थन करता है. भारत और पाकिस्तान को कश्मीर और अन्य मुद्दे का बैठकर हल निकालना चाहिए.
US State Dept to ANI: We are aware of media reports of recent shelling at Line of Control. We call on all parties to maintain peace&stability along LoC&to prevent cross-border terrorism.We continue to support direct dialogue b/w India&Pakistan on Kashmir &other issues of concern. pic.twitter.com/uINRedlyv2
— ANI (@ANI) October 21, 2019
बता दें कि पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर भीषण झड़पों के बाद अमेरिका से आग्रह किया है कि वह भारत को दक्षिण एशियाई क्षेत्र को एक खतरनाक युद्ध में झोंकने से रोके. मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि पाकिस्तान ने अमेरिका से कहा है कि इससे पहले की 'बहुत देर' हो जाए, वह हालात को संभालने के लिए हस्तक्षेप करे. प्रधानमंत्री इमरान खान के एक सहयोगी ने कहा, "भारत, पाकिस्तान को उकसाने की हर संभव कोशिश कर रहा है. हम शांति चाहते हैं, लेकिन हम झुकेंगे नहीं."
यह भी पढ़ेंः आजादी मार्च से डरे पाकिस्तान के PM इमरान खान, नजरबंद हो सकते हैं मौलाना फजलुर रहमान
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में तनाव की स्थिति से अमेरिका भी चिंतित है. भारत ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादियों के कई लॉन्च पैड को रविवार को ध्वस्त कर दिया. इस पर पाकिस्तान ने सुरक्षा परिषद के पांच वीटो अधिकार प्राप्त देशों से आग्रह किया कि वे भारत से इन लॉन्च पैड के बारे में जानकारी मांगें. पाकिस्तान ने यह भी कहा था कि वह 'सच्चाई' दिखाने के लिए इन देशों के राजनयिकों को घटनास्थल का दौरा करा सकता है.