भारत और नैदरलैंड्स ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डच प्रधानमंत्री मार्क रुट के बीच यहां बैठक के बाद जल समझौते को लेकर एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) सहित तीन समझौतों पर हस्ताक्षर किए।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने ट्वीट किया, 'भारत तथा नैदरलैंड्स ने सांस्कृतिक सहयोग तथा जल सहयोग पर एमओयू तथा सामाजिक सुरक्षा व्यवस्था में संशोधन को लेकर समझौता किया।'
इसे भी पढ़ें: मोदी के न्योते पर ट्रंप की बेटी इवांका का धन्यवाद
हेग में भारतीयों को संबोधित किया
पीएम नरेंद्र मोदी ने नैदरलैंड्स के हेग में वहां रह रहे भारतीयों को संबोधित किया। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने जमकर मोदी मोदी के नारे लगाए। लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि दुनिया हमारी एकता को देखकर हैरान है। अपने भाषण की शुरुआत 'का हाल बा' कहकर की।
हेग में भारतीयों को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि हमारे पूर्वज एक ही हैं। उन्होंने कहा कि पासपोर्ट का रंग बदलने से खून के रिश्ते नहीं बदलते हैं। संबोधन के दौरान उन्होंने भारत की विविधताओं पर बात करते हुए कहा कि कोई भी हिंदुस्तानी दुनिया में कहीं भी गर्व के साथ खड़ा हो सकता है और कह सकता है कि मेरा देश विभिन्नताओं से भरा हुआ है।
मोदी ने किंग विलियम-एलेक्जेंडर और क्वीन रानी मैक्सिमा से भी मुलाकात की। भारत तथा नैदरलैंड्स अपने कूटनीतिक संबंधों की इस साल 70वीं वर्षगांठ मना रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: मोदी और ट्रंप के बीच बढ़ी दोस्ती, कई मुद्दों पर हुई चर्चा, जानें मुलाकात की 10 खास बातें
HIGHLIGHTS
- भारत और नैदरलैंड्स के बीच तीन समझौतों पर हस्ताक्षर
- मोदी ने नैदरलैंड्स के हेग में वहां रह रहे भारतीयों को संबोधित किया
Source : News Nation Bureau