भारत, चीन को निशाना बनाने के लिए बना रहा है अत्याधुनिक मिसाइल: अमेरिकी विशेषज्ञ

भारत अब तक पाकिस्तान को ध्यान में रखकर परमाणु नीति बनाता था लेकिन अब इस देश का ध्यान चीन की तरफ़ है।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
भारत, चीन को निशाना बनाने के लिए बना रहा है अत्याधुनिक मिसाइल: अमेरिकी विशेषज्ञ

भारत बना रहा है अत्याधुनिक मिसाइल (फाइल फोटो)

अमेरिकी विशषज्ञों ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया है कि भारत अब पाकिस्तान के बजाय चीन को ध्यान में रखकर हथियार जमा कर रहा है।

Advertisment

दो शीर्ष विशेषज्ञों ने कहा है कि भारत अपने परमाणु हथियारों के स्टॉक को लगातार अत्याधुनिक बना रहा है। हालांकि भारत अब तक पाकिस्तान को ध्यान में रखकर परमाणु नीति बनाता था लेकिन अब इस देश का ध्यान चीन की तरफ़ है।

डिजिटल जर्नल 'आफ्टर मिडनाइट' के जुलाई-अगस्त अंक में प्रकाशित एक आलेख में ऐसा दावा किया गया है कि भारत अब एक ऐसी मिसाइल विकसित कर रहा है, जिससे दक्षिण भारतीय बेसों से भी पूरे चीन पर निशाना साधा जा सके।

हैन्स एम. क्रिस्टेन्सन और रॉबर्ट एस. नॉरिस ने आलेख 'इंडियन न्यूक्लियर फोर्सेज़ 2017' में लिखा है, 'भारत के पास अनुमानतः इतना प्लूटोनियम जमा हो गया है, जिनसे वह 150-200 परमाणु हथियार बना सकता है, लेकिन संभवतः उसने सिर्फ 120-130 हथियार बनाए हैं।'

भारत-चीन सीमा विवाद पर सरकार ने बुलाई सभी दलों की बैठक: सूत्र

दोनों विशेषज्ञों का कहना है, 'वैसे, भारत परंपरागत रूप से पाकिस्तान को रोकने पर ध्यान केंद्रित करता रहा है, लेकिन परमाणु हथियारों का आधुनिकीकरण संकेत देता है कि वह अब चीन के साथ भविष्य में होने वाले रणनीतिक ताल्लुकात पर ज़्यादा ज़ोर दे रहा है।'

विशेषज्ञों के अनुसार, "इसका परिणाम यह होगा कि भारत अगले दशक के भीतर खासी नई क्षमताएं पैदा कर लेगा, जिनसे यह भी तय होगा कि वह पाकिस्तान के खिलाफ परमाणु हथियारों की भूमिका को कैसे देखता है।'

आलेख के मुताबिक, 'कम से कम चार सिस्टम और विकसित किए जा रहे हैं। यह कार्यक्रम भी डायमनिक स्टेज तक पहुंच चुका है, और लम्बी दूरी की ज़मीन और समुद्र से मार करने में सक्षम मिसाइलों को संभवत अगले एक दशक के भीतर तैनात किया जा सकेगा।'

जेल में बंद शशिकला अधिकारियों को घूस देकर ले रही हैं खास सुविधाएं

विशेषज्ञों ने आलेख में दावा किया है कि भारत ने अनुमानतः लगभग 600 किलोग्राम वेपन-ग्रेड (हथियारों में इस्तेमाल किया जाने वाला) प्लूटोनियम तैयार कर लिया है, जो 150-200 नाभिकीय हथियार बनाने के लिए पर्याप्त है, लेकिन सारे प्लूटोनियम को हथियारों में तब्दील नहीं किया गया है।

विशेषज्ञों ने कहा कि भारत के पास इस वक्त सात परमाणु-सक्षम सिस्टम मौजूद हैं, जिनमें दो विमान, चार ज़मीन पर मौजूद बैलिस्टिक मिसाइलें और एक समुद्र में स्थित बैलिस्टिक मिसाइल भी शामिल है।

आईफा अवॉर्ड 2017: धमाल मचाने को तैयार बॉलीवुड, करन जौहर सैफ अली खान बनेंगे होस्ट

Source : News Nation Bureau

INDIA nuclear china Sikkim pakistan atomic arsenal arsenal
      
Advertisment