ट्रंप प्रशासन के 'एच-1 बी वीजा' के विरोध में भारत ने शुरू की लॉबिंग

अमेरिका में एच-1 बी वीजा में कटौती के खिलाफ भारत ने लॉबिंग शुरू कर दी है। अमेरिकी संसद में पिछले दिनों एच-1बी वीजा कम करने के लिए बिल पेश किया गया है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
ट्रंप प्रशासन के 'एच-1 बी वीजा' के विरोध में भारत ने शुरू की लॉबिंग

डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)

अमेरिका में एच-1 बी वीजा में कटौती के खिलाफ भारत ने लॉबिंग शुरू कर दी है। अमेरिकी संसद में पिछले दिनों एच-1बी वीजा कम करने के लिए बिल पेश किया गया है। इसके तहत यह वीजा उन्हीं लोगों को मिलेगा, जिनका न्यूनतम वेतन 1.30 लाख अमेरिकी डॉलर होगा। जिससे भारतीय आईडी इंडस्ट्री को बड़ा खतरा है।

Advertisment

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स से बातचीत करते हुए वाणिज्य मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, 'नई दिल्ली ने डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन से बातचीत की है और इसपर जोर दिया गया है कि भारत की 150 अरब डॉलर की आईडी इंडस्ट्री पर प्रभाव पड़ेगा।'

उन्होंने कहा, 'अमेरिका में भारत के निवेश से अमेरिकी लोगों को रोजगार मिलता है।' केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अमेरिकी प्रशासन को इसपर गौर करना चाहिए।

पिछले दिनों पीएम मोदी ने ट्रंप प्रशासन से अपील की थी कि वह कुशल पेशेवरों की आवाजाही के मामले में संतुलित और दूरदर्शी नजरिया अपनाए। आपको बता दें की टाटा कंसल्टेंसी सर्विस, विप्रो, इंफोसिस लिमिटेड जैसी बड़ी कंपनियां 90 के दशक से अमेरिका में काम कर रही है।

विधानसभा चुनाव 2017 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें

डोनल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति बनने के बाद 'अमेरिका फर्स्ट' का नारा दिया था जिसके बाद से बाहरियों कंपनियों में डर का माहौल है।

दरअसल भारतीय प्रोफेशनल्‍स को बड़े पैमाने पर एच-1 बी वीजा दिए जाते हैं। इन वीजा की वजह से उन्‍हें अमेरिका में छह वर्षों तक रहने की मंजूरी मिलती है। जिसे कम करने के लिए अमेरिकी संसद में बिल पेश किया गया है। जिससे भारतीय बिजनेसमैन, खासतौर पर टेक्‍नोलॉजी से जुड़े, उन पर एच-1 बी वीजा की वजह से काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

और पढ़ें: अमेरिका में नस्लीय हमले में भारतीय इंजीनियर की मौत, अमेरिकी दूतावास ने हमले की निंदा की

नैसकॉम ट्रंप सरकार के प्रस्तावित बिल का विरोध कर रही है। नैसकॉम का एक प्रतिनिधिमंडल इस समय अमेरिका में मौजूद है। सीतारमण ने कहा, 'हमने नये ट्रंप प्रशासन से बात करने के लिए लोगों को भेजे हैं।'

और पढ़ें:फारुक अब्दुल्ला का विवादित बयान, 'कश्मीर में आतंकियों की नई पीढ़ी आजादी के लिए लड़ रही है'

Source : News Nation Bureau

Donald Trump H 1B Visa Trump Administration
      
Advertisment