भारत दौरे से पहले बोले डोनाल्ड ट्रंप, व्यापार मोर्चे पर भारत नहीं कर रहा 'बहुत अच्छा' बर्ताव

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने शिकायत की है कि व्यापार के मामले में भारत उनके देश के साथ कोई बहुत अच्छा बर्ताव नहीं कर रहा है. उन्होंने यह संकेत दिया कि नवंबर में होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले भारत के साथ किसी बड़े

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने शिकायत की है कि व्यापार के मामले में भारत उनके देश के साथ कोई बहुत अच्छा बर्ताव नहीं कर रहा है. उन्होंने यह संकेत दिया कि नवंबर में होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले भारत के साथ किसी बड़े

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
दिल्ली में बेहद खास होगा डोनाल्ड ट्रंप का लंच-डिनर, परोसी जाएगी विशेष थाली, पेश किया जाएगा ये स्पेशल पान

पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप( Photo Credit : फाइल फोटो)

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने शिकायत की है कि व्यापार के मामले में भारत उनके देश के साथ कोई बहुत अच्छा बर्ताव नहीं कर रहा है. उन्होंने यह संकेत दिया कि नवंबर में होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले भारत के साथ किसी बड़े द्विपक्षीय व्यापार समझौते की संभावना कम है. ट्रंप (Trump) इसी महीने 24- 25 तारीख को भारत जा रहे हैं. यह राष्ट्रपति के रूप में ट्रंप की पहली भारत यात्रा होगी.

Advertisment

जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें इस यात्रा के दौरान भारत के साथ किसी व्यापार समझौते की उम्मीद है, तो उन्होंने कहा, 'हम भारत के साथ एक व्यापार समझौता कर सकते हैं, लेकिन मैं वास्तव में बड़े समझौते को बाद के लिए छोड़ रहा हूं. अमेरिकी राष्ट्रपति ने शिकायत की, 'हमारे साथ (व्यापार में) भारत ने कोई बहुत अच्छा बर्ताव नहीं किया है.'

ट्रंप अमेरिकी हितों को सबसे आगे रखने की अपनी नीति पर चलने के लिए जाने जाते हैं और इससे पहले उन्होंने भारत को टैरिफ किंग कहा था. उनका कहना था कि भारत अमेरिकी उत्पादों पर भारी शुल्क लगाता है. उन्होंने यहां ज्वायंट बेस एंड्रयूज में मंगलवार की दोपहर संवाददाताओं से कहा, 'हम भारत के साथ एक बड़ा व्यापार समझौता कर रहे हैं. हम ऐसा करेंगे. मुझे नहीं पता कि क्या ये चुनाव (नवंबर में) से पहले हो सकता है, लेकिन हम भारत के साथ एक बहुत बड़ा समझौता जरूर करेंगे.'

इसे भी पढ़ें:डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा में कश्मीर पर होगी बात? US ने दिया पाकिस्तान को दिया चिढ़ाने वाला जवाब

भारत के साथ चल रही व्यापार वार्ता में ट्रंप सरकार का प्रतिनिधित्व अमेरिका के व्यापार मंत्री रॉबर्ट लाइटहाइजर कर रहे हैं. सूत्रों की मानें तो लाइटहाइजर के ट्रंप के साथ भारत यात्रा पर जाने की उम्मीदें कम हैं. हालांकि अधिकारियों ने उनके जाने की संभावनाओं को भी पूरी तरह से खारिज नहीं किया है. ट्रंप ने अमेरिका-भारत व्यापार संबंधों को लेकर अप्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा, ‘भारत हमारे साथ अच्छा बर्ताव नहीं कर रहा है. लेकिन मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पसंद करता हूं.’

उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी ने मुझे बताया है कि हवाईअड्डे और कार्यक्रम के आयोजन स्थल के बीच 70 लाख लोग होंगे. और यह स्टेडियम, मैं जानता हूं कि अभी निर्माणाधीन है, लेकिन यह दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम होगा. यह काफी उत्साहजनक होने वाला है, मुझे उम्मीद है कि आप लोग भी पसंद करेंगे.

Donald Trump America
Advertisment