Advertisment

पाकिस्तान को करारा झटका! अफगान मसले पर भारत को मिला इस इस्लामिक मुल्क का साथ

भारत ने इस सम्मेलन में रूस और ईरान 8 देशों को आमंत्रित किया था. इस दौरान सभी देशों ने इस बात पर सुर में सुर मिलाया कि अफगानिस्तान का इस्तेमाल भारत व अन्य देशों में आतंकवाद फैलाने के लिए नहीं किया जाना चाहिए

author-image
Mohit Sharma
New Update
pak pm imran khan

pak pm imran khan( Photo Credit : FILE PIC)

Advertisment

अफगानिस्तान में तालिबान का राज स्थापित हो चुका है. अफगानिस्तान में हुए इस सत्ता परिवर्तन को भारत अपने लिए चुनौती मानकर चल रहा था, लेकिन राजधानी दिल्ली में 10 नवंबर को हुए सम्मेलन में चीजें कुछ बदलती नजर आईं. भारत ने इस सम्मेलन में रूस और ईरान 8 देशों को आमंत्रित किया था. इस दौरान सभी देशों ने इस बात पर सुर में सुर मिलाया कि अफगानिस्तान का इस्तेमाल भारत व अन्य देशों में आतंकवाद फैलाने के लिए नहीं किया जाना चाहिए. यहां गौर करने वाली बात यह रही कि अफगानिस्तान के मुद्दे पर इस्लामिक देश ईरान भारत का सहयोगी बनता दिखाई पड़ा. इसकी एक वजह यह भी मानी जा रही है कि भारत की तरह ईरान के भी पाकिस्तान के साथ अच्छे संबंध नहीं हैं. इसलिए ईरान नहीं चाहेगा कि अफगानिस्तान में किसी भी तरह पाकिस्तान की भूमिका मजबूत हो.

यह खबर भी पढ़ें- Omicron को लेकर अचानक चर्चाओं में आया यूपी का शहर, जानें कारण

इसके साथ अफगानिस्तान में पनप रहे इस्लामिक स्टेट के संभावित खतरे से निपटना भी एक चुनौती बनी हुई है. भारत की तरह ही यह तालिबान ईरान के लिए भी चिंता का कारण बना हुआ है. इसके पीछे सबसे बड़ा कारण यह है कि इस्लामिक स्टेट सुन्नी कट्टरपंथी विचारधारा को मानने वाला है और शिया मुल्क ईरान को अपना शत्रु समझता है. यहां समझने वाली बात यह है कि पाकिस्तान और ईरान सतही तौर पर भले ही इस्लामिक देश नजर आते हैं, लेकिन वास्तविकता कुछ और ही है. दोनों मुल्कों के बीच एक खाई है, जिसको भरना असंभव के करीब है. 

Source : News Nation Bureau

Taliban Terrorist Pak PM Imran Khan Taliban Attack Islamic State in Afghanistan discussed Corona and Afghanistan pakistan News in Hindi Latest pakistan News afghanistan-news-in-hindi Delhi Security Dialogue on Afghanistan Pakistan Taliban
Advertisment
Advertisment
Advertisment