श्रीलंका के नेता विक्रमसिंघे और राजपक्षे (फाइल फोटो)
विदेश मंत्रालय ने रविवार को कहा कि भारत, श्रीलंका में बदलते राजनीतिक घटनाक्रम पर बारीकी से नजर रखे हुए है. श्रीलंका में राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे को पद से हटाने के बाद पूर्व राष्ट्रपति महिदा राजपक्षे को प्रधानमंत्री नियुक्त किया है. मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने मीडिया द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा, "भारत, श्रीलंका के हालिया राजनीतिक घटनाक्रम पर बारीकी से नजर रखे हुए है.'
कुमार ने कहा, 'एक लोकतंत्र और नजदीकी पड़ोसी मित्र होने के नाते हमें आशा है कि लोकतांत्रिक मूल्यों और संवैधानिक प्रक्रिया का सम्मान किया जाएगा.'
उन्होंने कहा, "हम श्रीलंका के मित्रवत लोगों के लिए हमारी विकासात्मक सहायता देना जारी रखेंगे.'
शुक्रवार रात को सिरिसेना ने 'बर्खास्त' नेता विक्रमसिंघे और उनकी युनाइटेड नेशनल पार्टी (यूएनपी) को हैरत में डालते हुए राजपक्षे को राष्ट्र का नया प्रधानमंत्री नियुक्त कर दिया था.
Source : News Nation Bureau