चीन को घर में मिली नसीहत, शीर्ष अधिकारी ने कहा भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों लेकर अत्यधिक संवेदनशील होने की जरूरत

सोमवार से एनपीसी का वाषिर्क सत्र शुरू हो रहा है।

सोमवार से एनपीसी का वाषिर्क सत्र शुरू हो रहा है।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
चीन को घर में मिली नसीहत, शीर्ष अधिकारी ने कहा भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों लेकर अत्यधिक संवेदनशील होने की जरूरत

File photo- Getty Image

चीन की एक वरिष्ठ अधिकारी ने भारत और चीन के बीच संबंधों को ‘बेहद नजदीकी’ करार दिया है। शनिवार को मीडिया से बातचीत के दौरान अधिकारी ने कहा कि दोनों देशों को अहम मुद्दों पर मतभेद दूर करने के लिए एक दूसरे की चिंताओं के प्रति अधिक संवेदनशील होना चाहिए।

Advertisment

चीन की संसद द नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (एनपीसी) की प्रवक्ता फू यिंग ने भारत चीन संबंधों पर पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में कहा, ‘चीन-भारत संबंध काफी तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।’

उन्होंने कहा, 'क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर दोनों देशों की सोच काफी मिलती जुलती है।' परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) में भारत की सदस्यता, जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र आतंकवादी सूची में शामिल करने, पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में चीन पाकिस्तान अर्थिक गलियारा जैसे मामलों में भारत से मतभेद के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि दोनों पक्ष बातचीत के जरिए इन्हें हल कर रहे हैं।

और पढ़ें: कैंसास हेट अटैक: मारे गए भारतीय ने पत्नी से कहा था- अमेरिका में हमेशा अच्छी चीजें होती हैं

फू यिंग ने कहा कि भारत के विदेश सचिव एस जयशंकर की सह अध्यक्षता में बीजिंग में आयोजित सामरिक वार्ता मुद्दों के समाधान के लिए व्यापक है। उन्होंने कहा, 'यकीनन कुछ मतभेद हैं, कुछ तो वर्षों से हैं। मैं चीन की चिंताओं को भी सुनती हूं। दोनों विदेश मंत्रालयों के बीच इन्हें समग्रता में रखा गया है और योजनाएं बनाई गई हैं।’

और पढ़ें: अमेरिका में नस्लीय हमले में भारतीय इंजीनियर की मौत, अमेरिकी दूतावास ने हमले की निंदा की

Source : News Nation Bureau

India-China Relations
Advertisment