Advertisment

वुहान से भारतीयों को बाहर निकालने की योजना पर भारत, चीन ने की वार्ता

चीन में कोरोना वायरस से 82 लोगों की मौत हो चुकी है और इसके संक्रमण के 2,744 मामलों की पुष्टि हो चुकी है.

author-image
Sushil Kumar
New Update
Corona Virus

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

Advertisment

भारतीय और चीनी प्राधिकारियों ने कोरोना वायरस से प्रभावित वुहान शहर एवं हुबेई प्रांत से 250 से अधिक भारतीयों को बाहर निकालने की योजनाओं पर सोमवार को बातचीत की. चीन में कोरोना वायरस से 82 लोगों की मौत हो चुकी है और इसके संक्रमण के 2,744 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. यहां भारतीय दूतावास ने बताया कि उसके राजनयिकों ने सोमवार को चीन के विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बैठक की.

दूतावास ने सोशल मीडिया पर प्रसारित एक नोट में कहा, ‘‘बैठक में, चीनी प्राधिकारियों ने कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए उनके द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी दी. वुहान/हुबेई प्रांत से विदेशी नागरिकों को बाहर निकालने के विभिन्न विकल्पों पर भी चर्चा की गई.’’ उसने कहा, ‘‘हम हुबेई प्रांत में भारतीय नागरिकों का कुशलक्षेम सुनिश्चित करने के लिए चीनी प्राधिकारियों से वार्ता जारी रखेंगे. चीनी प्राधिकारियों से और कोई सूचना मिलने के बाद हम आपको उसकी जानकारी देंगे.

दूतावास ने बताया कि हुबेई में विदेश मामलों के कार्यालय ने दो हेल्पलाइन नंबर (027-87122256 और 87811173)मुहैया कराए हैं जिन पर प्रांतीय प्राधिकारियों से कभी भी संपर्क किया जा सकता है. दूतावास ने भी सोमवार को ट्वीट किया कि किसी भी आपात स्थिति के लिए उससे तीन हॉटलाइनों (+8618610952903, +8618612083629, +8618612083617) के अलावा ईमेल आईडी helpdesk.beijing@mea.gov.in पर संपर्क किया जा सकता है. दूतावास ने चीन में फंसे भारतीयों से अपने पासपोर्ट की जानकारी मुहैया कराने का भी अनुरोध किया है. 

Source : Bhasha

corona-virus china Wuhan
Advertisment
Advertisment
Advertisment