भारत के पास 492 न्यूक्लियर बम बनाने की क्षमता, पाकिस्तानी थिंक टैंक का दावा

पाकिस्तानी थिंक टैंक ने रिसर्च में दावा किया है कि भारत के पास इतना मटेरियल और कैपेसिटी है कि वह 356 से 492 न्यूक्लियर बम बना सकता है।

पाकिस्तानी थिंक टैंक ने रिसर्च में दावा किया है कि भारत के पास इतना मटेरियल और कैपेसिटी है कि वह 356 से 492 न्यूक्लियर बम बना सकता है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
भारत के पास 492 न्यूक्लियर बम बनाने की क्षमता, पाकिस्तानी थिंक टैंक का दावा

पाकिस्तानी थिंक टैंक ने रिसर्च में दावा किया है कि भारत के पास इतना मटेरियल और कैपेसिटी है कि वह 356 से 492 न्यूक्लियर बम बना सकता है। इस रिसर्च को ‘इंडियन अनसेफगार्ड न्यूक्लियर प्रोग्राम’नाम से इस्लामाबाद (आईएसएसआई) ने जारी किया गया है।

Advertisment

थिंक टैंक ने अपने बयान में कहा है, भारत के पास 356 से 492 न्यूक्लियर बम बनाने के लिए जरूरी मटेरियल और कैपेसिटी है। पाकिस्तानी थिंक टैंक के मुताबिक इस स्टडी से भारत के न्यूक्लियर प्रोग्राम की सही हिस्ट्री और साइज व कैपेबिलिटी की समझ मुहैया करना था।

हालांकि एक स्टडी के मुताबिक पाकिस्तान के पास भारत की तुलना में परमाणु हथियारों की संख्या अधिक है। पाकिस्तान के पास करीब 100-120 परमाणु हथियार है जबकि भारत के पास 80- 100 परमाणु हथियार हैं।

इस रिसर्च के बाद आईएसएसआई ने कहा है कि यह रिसर्च पुरानी उन रिसर्चों से बेहतर जिनमें भारत की न्यूक्लियर बम बनाने की कैपेसिटी को कम आंका गया था। भारत ने यह जानकारी न्यूक्लियर नॉन-प्रोलिफिरेशन ट्रीटी (एनपीटी) से बाहर रखी है

इस स्टडी के को-ऑथर न्यूक्लियर स्कॉलर अदीला आजम, अहमद खान, मोहम्मद अली और समीर खान हैं। पाकिस्तान एटॉमिक एनर्जी कमीशन के चेयरमैन रहे अनसार परवेज ने कहा कि यह रिसर्च ऑफिशियल, रिसर्चर्स, स्कॉलर्स और स्टूडेंट्स के लिए भारत की न्यूक्लियर हथियारों की कैपेसिटी को समझने में मददगार होगी।

हालांकि भारत के पास परमाणु हथियार बनाने की क्षमता बहुत है लेकिन भारत ने हमेशा परमाणु मुक्त विश्व बनाने की कामना की है। इसलिए भारत ने जरुरत और सुरक्षा के मद्देनज़र ही ही परमाणु हथियार बनाए हैं।

Source : Neews State bureau

INDIA pakistan Nuclear Bombs
Advertisment