नेपाल के हाइड्रोपॉवर प्लांट Arun III में तीन बम धमाके, पिछले साल पीएम मोदी ने रखी थी आधारशिला

नेपाल में भारत सरकार की मदद से शुरू हाइड्रो इलेक्ट्रिसिटी पॉवर प्लांट में एक के बाद एक तीन धमाके हुए.

नेपाल में भारत सरकार की मदद से शुरू हाइड्रो इलेक्ट्रिसिटी पॉवर प्लांट में एक के बाद एक तीन धमाके हुए.

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
नेपाल के हाइड्रोपॉवर प्लांट Arun III में तीन बम धमाके, पिछले साल पीएम मोदी ने रखी थी आधारशिला

हाइड्रोपॉवर प्लांट Arun III

नेपाल में भारत सरकार की मदद से शुरू हाइड्रो इलेक्ट्रिसिटी पॉवर प्लांट में एक के बाद एक तीन धमाके हुए. पॉवर हाऊस के समीप अज्ञात समूह ने तीन देशी बम विस्फोट किये हैं. नेपाल के सांखुवासभा जिले में स्थित 900 मेगावाट के पावर प्लांट में गुरूवार रात को विस्फोट हुआ. जिले के पुलिस इंस्पेक्टर रामेश्वर पंडित ने इस खबर की पुष्टि की. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, पावर प्लांट में कुल तीन धमाके हुए. इस विस्फोट के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि सुरंग में से पानी निकालने वाले बूमर और निर्माण को ऑपरेट होने वाले जनरेटर को नुक्सान हुआ है. इस हादसे की खबर मिलते ही मुख्य जिला अधिकारी बहादुर अधिकारी और डिप्टी सुप्रीटेंडेंट मौके पर पहुंचे.

Advertisment

और पढ़ें: पूर्व रक्षा सचिव मोहन कुमार ने किया दावा- राफेल सौदे में पीएमओ नहीं था पक्षकार 

इस हादसे के बाद पावर प्लांट के आस-पास सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है और इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. बता दें कि पीएम मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली ने पिछले साल 900 मेगा पॉवर प्लांट की आधारशिला रखी थी. अरुण- III देश की सबसे बड़ी क्षमता वाली परियोजना है और इसका निर्माण अगले पांच सालों के अंदर किया जाना है. वर्तमान में निर्माण स्थल पर 2,400 से अधिक श्रमिक काम कर रहे हैं. इनमें 1,700 नेपाली श्रमिक और तकनीशियन हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि इस परियोजना से नेपाल में 1.5 बिलियन डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश आने और हजारों लोगों के लिए रोजगार पैदा होने की उम्मीद है.

Source : News Nation Bureau

Arun-III hydropower project power plant blast
      
Advertisment