2 अप्रैल को होने वाली भारत और पाकिस्तान की बैठक रद्द

भारत ने इस बात पर ऐतराज जताया है कि पाकिस्तान ने करतारपुर कॉरिडोर कमेटी में खालिस्तानी गोपाल सिंह चावला को शामिल किया

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
2 अप्रैल को होने वाली भारत और पाकिस्तान की बैठक रद्द

फाइल फोटो

विदेश मंत्रालय के आधिकारिक सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है कि 2 अप्रैल को होने वाली भारत और पाकिस्तान की मीटिंग फिलहाल रद्द हो गई है. भारत ने इस बात पर ऐतराज जताया है कि पाकिस्तान ने करतारपुर कॉरिडोर कमेटी में खालिस्तानी गोपाल सिंह चावला को शामिल किया. इसके अलावा कुछ और खालिस्तानी आतंकी तत्वों को भी शामिल किया गया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा समिति में आतंकियों की फंडिंग पर रोक के लिए प्रस्ताव

भारत ने आरोप लगाया है कि पाकिस्तान ने करतारपुर कॉरिडॉर के बहाने खालिस्तानी आतंकियों को कमेटी में आगे किया है. भारत ने इस पर ऐतराज जताते हुए फिलहाल करतारपुर कॉरिडोर को लेकर होने वाली 2 अप्रैल की मीटिंग रद्द कर दी है. बता दें कि यह मीटिंग बाघा बॉर्डर पर होने वाली थी. करतारपुर कॉरिडोर कमेटी में गोपाल सिंह चावला, मनिंदर सिंह, बिशन सिंह, तारा सिंह और कुलजीत सिंह को शामिल किया गया है.

Source : News Nation Bureau

gopal singh chawla Kartarpur pakistan INDIA
      
Advertisment