/newsnation/media/post_attachments/images/2018/05/02/86-INDO-CHINA.jpg)
भारत-चीन सेना के बीच बॉर्डर पर मुलाकात (फोटो ANI)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच हाल ही में हुई अनौपचारिक मुलाकात के बाद भारत चीन सीमा पर तनाव की स्थिति को कम करने के प्रयास तेज किए गए हैं।
इस कड़ी में मंगलवार को दोनों देशों की सेनाओं ने बॉर्डर पर्सनल मीटिंग की। इस मीटिंग का उद्देश्य शांति बहाल करना और दोनों देशों के बीच तनाव कम करना है। यह मीटिंग लद्दाख के चुसुल इलाके में हुई है।
बता दें कि पिछले हफ्ते पीएम मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच वुहान शहर में वार्ता हुई थी। इस वार्ता के बाद यह अपने तरह की पहली मीटिंग है।
दोनों नेताओं ने सीमा पर बढ़ रही सुरक्षा की चिंता और तनाव की स्थिति से निपटने के लिए सामरिक संवाद को मजबूती देने पर सहमति जताई है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक सीमा पर हुई यह मीटिंग औपचारिक थी और इस दौरान सीमा प्रबंधन से संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा की गई।
और पढ़ें: पवन चामलिंग भारत में सबसे अधिक समय तक रहने वाले मुख्यमंत्री बने, ज्योति बसु का तोड़ा रिकॉर्ड
Source : News Nation Bureau