भारत-चीन आ रहे एक दूसरे के करीब लेकिन हम नहीं ले रहे सबक: नवाज शरीफ

पनामा लीक में नाम आने की वजह से प्रधानमंत्री पद छोड़ने के बाद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा है कि अगर वो सत्ता में होते तो देश को नई उंचाइयों पर ले जाते।

पनामा लीक में नाम आने की वजह से प्रधानमंत्री पद छोड़ने के बाद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा है कि अगर वो सत्ता में होते तो देश को नई उंचाइयों पर ले जाते।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
भारत-चीन आ रहे एक दूसरे के करीब लेकिन हम नहीं ले रहे सबक: नवाज शरीफ

पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ (फाइल फोटो)

पनामा लीक में नाम आने की वजह से प्रधानमंत्री पद छोड़ने के बाद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा है कि अगर वो सत्ता में होते तो देश को नई उंचाइयों पर ले जाते।

Advertisment

पीएम मोदी के चीन दौरे पर जाने को लेकर पूछ गए सवाल के जवाब में शरीफ ने कहा, दोनों देश एक दूसरे के करीब आ रहे हैं लेकिन हम बीते समय से भी (भारत-पाकिस्तान) सबक नहीं ले रहे हैं।

इस्लामाबाद में कोर्ट के बाहर पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए शरीफ ने कहा, जब वो सत्ता में थे तो उनकी सरकार ने पाकिस्तान को विकास के रास्ते पर ले जाने के लिए कई योजनाओं को शुरू किया था।

और पढ़ें: शिवसेना का PM पर हमला, नेहरू पर कसते हैं तंज और अपनाते हैं वही रास्ता

पूर्व पीएम शरीफ ने सवालिया लहजे में कहा, हम नया पाकिस्तान बनाना चाहते थे लेकिन किसने हमें काम करने दिया ?

गौरतलब है कि पनामा पेपर लीक में नाम आने के बाद पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने शरीफ को अयोग्य घोषित कर दिया जिसके बाद उन्हें प्रधानमंत्री पद छोड़ना पड़ा।

रविवार को लाहौर में पाकिस्तानी तेहरिक-ए-इंसाफ पार्टी (पीटीआई) के प्रमुख इमरान खान की रैली की आलोचना करते हुए शरीफ ने कहा, लोगों को पिछले कई सालों से सिर्फ इमरान खान के खोखले दावे ही सुनने को मिल रहे हैं।

और पढ़ें: अंतरिक्ष से भारत पर नजर रखने के लिए 5 अरब डॉलर फूंकेगा पाकिस्तान

Source : News Nation Bureau

Narendra Modi pakistan Nawaz Sharif
      
Advertisment