भारत का रूस से S-400 मिसाइल लेना यूएस के लिए ‘समस्या’: PACOM कमांडर

अमेरिका के एक सर्वोच्च कमांडर ने कहा कि भारत का रूस से एस-400 मिसाइल रक्षा प्रणाली हासिल करना अमेरिका के लिए एक समस्या है.

अमेरिका के एक सर्वोच्च कमांडर ने कहा कि भारत का रूस से एस-400 मिसाइल रक्षा प्रणाली हासिल करना अमेरिका के लिए एक समस्या है.

author-image
nitu pandey
New Update
भारत का रूस से S-400 मिसाइल लेना यूएस के लिए ‘समस्या’: PACOM कमांडर

S 400 missile

अमेरिका के एक सर्वोच्च कमांडर ने कहा कि भारत का रूस से एस-400 मिसाइल रक्षा प्रणाली हासिल करना अमेरिका के लिए एक समस्या है और कहा कि वाशिंगटन इस मुद्दे पर भारत के साथ बातचीत करता रहेगा. भारत ने रूस के साथ पिछले साल अक्टूबर में एक समझौता किया था जिसके तहत 40 हजार करोड़ की लागत से एस-400 मिसाइल प्रणाली ली जानी है.

Advertisment

हिंद प्रशांत कमान के कमांडर एडमिरल फिलिप डेविडसन ने कोलाराडो में एस्पन सिक्योरिटी फोरम को बताया, 'भारत एस-400 हासिल कर रहा है. यह रूस की वायु रक्षा प्रणाली है. यह थोड़ी समस्या है. लेकिन हम बातचीत जारी रखेंगे.'

इसे भी पढ़ें:ब्रिटिश झंडा वाला जब्त टैंकर ईरान ने किया रवाना, टैंक पर 23 में से 18 भारतीय भारतीय सवार

डेविडसन की यह प्रतिक्रिया पूर्व अमेरिकी कूटनीतिज्ञ निक बर्न्स के एक सवाल पर आई. बर्न्स ने भारत-अमेरिका असैन्य परमाणु करार में अहम भूमिका निभाई थी.

उन्होंने कहा कि वह भारत को यह स्पष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं कि रूसी वायु रक्षा प्रणाली की खरीद उसके लिये लाभदायी नहीं है.

उन्होंने कहा कि अमेरिकी उपकरण दुनियाभर में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं.

HIGHLIGHTS

  • भारत रूस से एस-400 मिसाइल रक्षा प्रणाली लेगा
  • अमेरिका के लिए समस्या, करेगा भारत से बातचीत
  • अमेरिकी उपकरण दुनियाभर में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं
INDIA russia America Missile S-400 missile pacom commander
Advertisment