भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (फाइल फोटो)
सिंगापुर में आसियान (ASEAN) प्रवासी भारतीय दिवस को संबोधित करते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से दुनिया में देश की 'प्रतिष्ठा' और 'वर्चस्व' में इजाफा हुआ है।
सुषमा ने कहा कि उन्हें हर जगह बताया जाता है कि भारतीय अच्छे पड़ोसी होते हैं और यह सुनकर उन्हें गर्व महसूस होता है।
विदेश मंत्री ने कहा, 'मैं जहां भी जाती हूं, मुझे प्रवासी भारतीय (एनआरआई) के बारे में कुछ बातें बताई जाती हैं। मसलन भारतीय अच्छे पड़ोसी होते हैं। वह कठिन मेहनत करते हैं और हमेशा कानून का पालन करते हैं। यह मेरे भीतर असीमित गर्व की भावना पैदा करता है।'
सुषमा ने कहा कि दुनिया में भारत की बढ़ती लोकप्रियता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ''छवि' की बड़ी भूमिका है।
उन्होंने कहा, 'दुनिया में भारत के वर्चस्व और छवि में हो रही बढ़ोतरी की वजह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का व्यक्तित्व है। वह जिस भी देश में जाते हैं, द्विपक्षीय रिश्तों से अलग हट कर वह निजी तौर पर दोस्ताना संबंध विकसित करते हैं।'
इस दौरान उन्होंने भारत की विविधता का बखूबी जिक्र किया।
Your ambassador Jawed Ashraf, sitting here, is an epitome of sensitiveness. He reaches whenever and wherever an organisation of any community or religion calls him. All organisations celebrate their festivals accordingly. India is a land of festivals: EAM Sushma Swaraj #Singaporepic.twitter.com/qTL4ToZkhH
— ANI (@ANI) January 7, 2018
बगल में बैठे राजदूत जावेद अशरफ का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि होली, दिवाली और क्रिसमस पूरे भारत का त्योहार है और जब भी 'जावेद को बुलाया जाता है, चाहे वह मंदिर हो, मस्जिद हो या चर्च, वह न केवल आते हैं बल्कि उसमें बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं।'
और पढ़ें: सीजफायर से बचने के लिए सरकार LoC पर बनाएगी 14,000 बंकर्स
HIGHLIGHTS
- सुषमा स्वराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से देश की प्रतिष्ठा और वर्चस्व में इजाफा हुआ है
- सिंगापुर में आसियान (ASEAN) प्रवासी भारतीय दिवस को संबोधित करते हुए विदेश मंत्री ने दिया बयान
Source : News Nation Bureau