अफगानिस्तान की सरकार से तालिबान की गु्प्त बातचीत की भनक लगने के बाद पाकिस्तान ने आतंकी संगठन को कड़ी चेतावनी दी है। तालिबान की इस हरकत को लेकर पाकिस्तान तालिबान से नाराज है। पाकिस्तान ने तालिबान को चेताया है कि सरकार को बिना बताए अगर वो अफगानिस्तान से बात करते हैं तो उन्हें पाकिस्तान से बाहर निकाल दिया जाएगा।
पाकिस्तान में तालिबान के कई नेता अपने परिवार के साथ रह रहे हैं। वहीं कई नेताओं का बिजनेस भी पाकिस्तान में है। पाक की शांति वार्ता में खलल डालने या सरकार को बिना बताए अफगान नेताओं से बात करने को लेकर तालिबान के कई नेता पाकिस्तान की जेलों में बंद हैं।
Source : News Nation Bureau