logo-image

कोलंबिया में अपहरण की घटनाएं 92 फीसदी घटी

कोलंबिया में पिछले 16 वर्षो में अपहरण की घटनाओं में 92 फीसदी की गिरावट आई है।

Updated on: 30 Dec 2016, 03:33 PM

नई दिल्ली:

कोलंबिया में पिछले 16 वर्षो में अपहरण की घटनाओं में 92 फीसदी की गिरावट आई है।

राष्ट्रीय पुलिस की अपहरण रोधी इकाई के प्रमुख फर्नाडो मुरिलो ने 'आरसीएन' रेडियो न्यूज को बताया, "कोलंबिया में इस साल अपहरण की लगभग 188 घटनाएं दर्ज हुई हैं जिनमें से 88 फीसदी आम अपराधों की वजह से हुई, 11 फीसदी को गुरिल्ला समूह ईएलएन ने अंजाम दिया और बाकी संगठित अपराध थे।"

अधिकारी ने बताया, "देशभर में अपहरण करने वाले समूह सक्रिय हैं। हमने लगभग 30 गैंगों को ध्वस्त कर 524 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है।"