Advertisment

स्पेन में 48 घंटे में 1661 लोगों की मौत, ताबूत रखने को भी कम पड़ गई जगह

स्पेन में 30 मार्च को 913 लोगों की जान गई थी वहीं 31 मार्च को इनकी संख्‍या 748 थी. स्पेन के चर्च में अंतिम रस्म अदायगी के लिए लगातार ताबूत पहुंच रहे हैं.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
coffin Italy

स्पेन में लगातार बढ़ रहा मौत का आंकड़ा( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

स्पेन में कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है. यहां कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का आंकड़ा तेजी से आगे बढ़ रहा है. पिछले 48 घंटे में कोरोना वायरस के कारण 1661 लोगों की मौत से पूरे स्पेन में खौफ का माहौल पैदा हो गया है. स्पेन में 30 मार्च को 913 लोगों की जान गई थी वहीं 31 मार्च को इनकी संख्‍या 748 थी. स्पेन के चर्च में अंतिम रस्म अदायगी के लिए लगातार ताबूत पहुंच रहे हैं. हालत यह हो गई है कि यहां ताबूत रखने के लिए जगह कम पड़ने लगी है.

हॉल में बनाए जा रहे मुर्दाघऱ
स्पेन में हालत यह हो गई है कि यहां सरकार और प्रशासन कुछ इमारतों और हॉल को मुर्दाघर के तौर पर इस्‍तेमाल कर रहे हैं. स्थानीय मीडिया के मुताबिक यहां पर ताबूतों को रखने के लिए राजधानी मैड्रिड की डगनट बिल्डिंग और आइस स्केटिंग हॉल को भी मॉरच्यूरी में बदल दिया है. यहां तक कि लोग अपनों को अंतिम विदाई देने भी नहीं जा पा रहे हैं.

चीन के सामान पर लगाई रोक
स्पेन में मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. इसी के मद्देनजर स्‍पेन ने चीन से हजारों की तादाद में आए सेफ्टी इक्‍यूपमेंट्स को खराब क्‍वालिटी की वजह से लेने से इनकार कर दिया है. स्पेन के चीन के जिन सामान पर रोक लगाई है उनमें टेस्टिंग किट भी शामिल हैं. इन्हें स्पेन ने खराब क्वालिटी की होने के कारण लेने से इंकार कर दिया है.

चीन ने दी सफाई
अब इस मामले में चीन की सफाई भी सामने आई है. चीन का कहना है कि स्पेन ने जिस कंपनी को किट का ऑर्डर दिया था उसे किट बनाने का लाइसेंस ही नहीं दिया गया था. स्पेन का कहना है कि जो किट चीन की ओर से भेजी गई हैं उनका कोई फायदा नहीं हुआ. ये किट कोरोना वायरस की पुष्टि करने में विफल रही है. इससे पहले डच सरकार और तुर्की की सरकार भी ऐसा ही कदम उठा चुकी है. तुर्की सरकार के मुताबिक चीन से आई कई टेस्टिंग किट सही नहीं निकली हैं. अब तक स्पेन में कोरोना वायरस के 95923 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें 8464 लोगों की मौत हो चुकी है.

स्पेन, कोरोना वायरस, चीन, किट
स्पेन में 48 घंटे में 1661 लोगों की मौत, ताबूत रखने को भी कम पड़ गई जगह

मैड्रिड

स्पेन में कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है. यहां कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का आंकड़ा तेजी से आगे बढ़ रहा है. पिछले 48 घंटे में कोरोना वायरस के कारण 1661 लोगों की मौत से पूरे स्पेन में खौफ का माहौल पैदा हो गया है. स्पेन में 30 मार्च को 913 लोगों की जान गई थी वहीं 31 मार्च को इनकी संख्‍या 748 थी. स्पेन के चर्च में अंतिम रस्म अदायगी के लिए लगातार ताबूत पहुंच रहे हैं. हालत यह हो गई है कि यहां ताबूत रखने के लिए जगह कम पड़ने लगी है.

हॉल में बनाए जा रहे मुर्दाघऱ
स्पेन में हालत यह हो गई है कि यहां सरकार और प्रशासन कुछ इमारतों और हॉल को मुर्दाघर के तौर पर इस्‍तेमाल कर रहे हैं. स्थानीय मीडिया के मुताबिक यहां पर ताबूतों को रखने के लिए राजधानी मैड्रिड की डगनट बिल्डिंग और आइस स्केटिंग हॉल को भी मॉरच्यूरी में बदल दिया है. यहां तक कि लोग अपनों को अंतिम विदाई देने भी नहीं जा पा रहे हैं.

चीन के सामान पर लगाई रोक
स्पेन में मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. इसी के मद्देनजर स्‍पेन ने चीन से हजारों की तादाद में आए सेफ्टी इक्‍यूपमेंट्स को खराब क्‍वालिटी की वजह से लेने से इनकार कर दिया है. स्पेन के चीन के जिन सामान पर रोक लगाई है उनमें टेस्टिंग किट भी शामिल हैं. इन्हें स्पेन ने खराब क्वालिटी की होने के कारण लेने से इंकार कर दिया है.

चीन ने दी सफाई
अब इस मामले में चीन की सफाई भी सामने आई है. चीन का कहना है कि स्पेन ने जिस कंपनी को किट का ऑर्डर दिया था उसे किट बनाने का लाइसेंस ही नहीं दिया गया था. स्पेन का कहना है कि जो किट चीन की ओर से भेजी गई हैं उनका कोई फायदा नहीं हुआ. ये किट कोरोना वायरस की पुष्टि करने में विफल रही है. इससे पहले डच सरकार और तुर्की की सरकार भी ऐसा ही कदम उठा चुकी है. तुर्की सरकार के मुताबिक चीन से आई कई टेस्टिंग किट सही नहीं निकली हैं. अब तक स्पेन में कोरोना वायरस के 95923 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें 8464 लोगों की मौत हो चुकी है.

Source : News State

Corona Virus Crisis spain corona virus
Advertisment
Advertisment
Advertisment