चीन में विस्फोट, 14 की मौत, 147 लोग घायल

स्थानीय समयानुसार विस्फोट दोपहर करीब 2 बजे अस्थायी मकानों में विस्फोट हुआ।

स्थानीय समयानुसार विस्फोट दोपहर करीब 2 बजे अस्थायी मकानों में विस्फोट हुआ।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
चीन में विस्फोट, 14 की मौत, 147 लोग घायल

चीन के शांक्सी प्रांत में हुए विस्फोट से 14 लोगों की मौत हो गई जबकि 147 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। विस्फोट के कारण आसपास के करीब 58 मकान और 63 कारें क्षतिग्रस्त हो गईं।

Advertisment

स्थानीय समयानुसार दोपहर लगभग 2 बजे अस्थायी मकानों में विस्फोट हुआ। विस्फोट के कारण फुगु काउंटी के शिनमिन कस्बे की इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं।

बचाव कार्यों के लिए पहुंची टीम के प्रभारी ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है कई अन्य को इलाज के बाद घर भेजा जा चुका है। समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बताया कि बचाव कार्य लगभग पूरे हो चुके हैं।

ये पहले से बने मकान एक स्थानीय ग्रामीण के थे और इन्हें सितंबर में किराए पर दिया गया था। मकान मालिकों को पुलिस ने हिरासत में लेकर जांच कर रही है।

Source : News Nation Bureau

hindi news china China News in hindi China news blast china blast many kills and many injured
Advertisment