ईरान में 27 सदस्यों को आत्मघाती बम धमाके में मारने वाला शख्स था पाकिस्तानी : वरिष्ठ कमांडर

ब्रिगेडियर जनरल मोहम्मद पपौर ने कहा, हमले की योजना बनाने वाले उग्रवादी सेल का एक अन्य सदस्य भी एक पाकिस्तानी नागरिक था.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
ईरान में 27 सदस्यों को आत्मघाती बम धमाके में मारने वाला शख्स था पाकिस्तानी : वरिष्ठ कमांडर

ईरान में आत्मघाती बम धमाका करने वाला शख्स पाकिस्तानी था: वरिष्ठ कमांडर

ईरान के एक वरिष्ठ कमांडर ने कहा कि पिछले हफ्ते पाकिस्तान की सीमा के पास इलाइट रिवोल्यूशनरी गार्डस के 27 सदस्यों को एक आत्मघाती बम धमाके में मारने वाला शख्स पाकिस्तान से था. गार्ड्स ग्राउंड फोर्स के प्रमुख, ब्रिगेडियर जनरल मोहम्मद पपौर ने कहा, हमले की योजना बनाने वाले उग्रवादी सेल का एक अन्य सदस्य भी एक पाकिस्तानी नागरिक था, ईरान ने सीमा क्षेत्र में हमलों से जुड़े आतंकवादियों को शरण देने के लिए पाकिस्तान को बार-बार दोषी ठहराया है, हालांकि मंगलवार की टिप्पणी में तेहरान ने कहा है कि पाकिस्तानी नागरिक सीधे हमले में शामिल थे.

Advertisment

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, मामले में तीन और ईरानी नागरिक जो कि सिस्तान बलूचिस्तान प्रांत और दक्षिण पूर्व ईरान के थे जो इस धमाके में शामिल थे. तीनों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया है. सुन्नी समूह जैश अल अदल (न्याय की सेना), ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है.

Source : News Nation Bureau

iran Guards commander suicide bomber
      
Advertisment