मेक्सिको में भीषण गैंगवार, फायरिंग में 19 लोगों की मौत 

अटॉर्नी जनरल के दफ्तर के बाहर करीब 10.30 बजे की है. यह फायरिंग मिचोआकन राज्य के लास तिनाजस क्षेत्र में हुई.

अटॉर्नी जनरल के दफ्तर के बाहर करीब 10.30 बजे की है. यह फायरिंग मिचोआकन राज्य के लास तिनाजस क्षेत्र में हुई.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
firing

firing ( Photo Credit : file photo)

अमेरिका के करीबी राज्य मेक्सिको में भीषण गैंगवार की घटना सामने आई है. यहां पर एक समारोह के दौरान जबरदस्त फायरिंग हुई, जिसमें 19 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में 16 पुरुष और तीन महिलाएं थीं. घटना में कई लोग घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह घटना सेंट्रल मेक्सिको की है. अटॉर्नी जनरल के दफ्तर के बाहर करीब 10.30 बजे की है. यह फायरिंग मिचोआकन राज्य के लास तिनाजस क्षेत्र में हुई. यहां लोग एक समारोह को लेकर एकत्र हुए थे. मिचोआकन के सार्वजनिक सुरक्षा सचिव के अनुसार हिंसा में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए जगह-जगह दबिश दी जा रही है. मिचोआकन और इसके आसपास के इलाके में नशीले पद्धार्थ की तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं. यहां पर अकसर गैंगवार की घटनाएं सामने आती हैं. 

Advertisment

बीते माह हुई थी फायरिंग की घटना

पिछले महीने ही राज्य में फायरिंग की एक घटना में 17 लोगों की मौत हो गई थी. राज्य ने इसे गैंगवार माना था. मिचोआकन के मंत्री रिकार्डो मेजिया ने बताया था कि फायरिंग की इस घटना को ​बदले के रूप में देखा जा रहा है. ड्रग विरोधी अभियान सरकार चला चुकी है. मेक्सिको 2006 से ड्रग कार्टेल से जुड़ी हिंसा की घटनाएं सामने आ रही हैं. यहां सरकार सेना के साथ मिलकर ड्रग-विरोधी चला चुकी है. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार तब से अब तक 3 लाख 40 हजार से ज्यादा हत्याएं हो चुकी हैं.

 

HIGHLIGHTS

  • यह फायरिंग मिचोआकन राज्य के लास तिनाजस क्षेत्र में हुई
  • यहां लोग एक समारोह को लेकर एकत्र हुए थे

 

shootout in central Mexico Attorney General Office मेक्सिको में फायरिंग 19 killed
      
Advertisment